ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबाददूसरे दिन ही काउंटर घटाए गए सब्जियों के दाम

दूसरे दिन ही काउंटर घटाए गए सब्जियों के दाम

प्याज, आलू और टमाटर के बढ़ते दामों ने जनता को राहत दिलवाने के लिए मंडी सचिव ने अपने कार्यालय के बाहर एक मेज पर फिक्स दाम पर यह तीनों सब्जियां...

दूसरे दिन ही काउंटर घटाए गए सब्जियों के दाम
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादFri, 06 Nov 2020 07:05 PM
ऐप पर पढ़ें

मुरादाबाद। प्याज, आलू और टमाटर के बढ़ते दामों ने जनता को राहत दिलवाने के लिए मंडी सचिव ने अपने कार्यालय के बाहर एक मेज पर फिक्स दाम पर यह तीनों सब्जियां बिकवानी शुरू कर दी। गुरुवार को इस काउंटर पर प्याज 40, आलू 35 और टमाटम 30 रुपये किलो बिकवाना शुरू किया। मगर योजना दूसरे दिन ही धराशाही हो गई। आलू, प्याज और टमाटर की आमद को देखते हुए दूसरे दिन ही इनके रेट कम करने पड़े। शुक्रवार को प्याज 35, आलू 30 और टमाटर 25 रुपये किलो बेचने शुरू किये गए। कुछ ही देर में आढ़त पर इनके दामों में पांच-पांच रुपये की और कमी हो गई। इसके बाद जल्द ही काउंटर सिमट गया। सचिव अशोक कुमार ने उम्मीद जताई है कि आज शनिवार को काउंटर पर इन तीनों के दामों में पांच-पांच रुपये की और कमी हो सकती है। उन्होंने बताया माल की आमद को देखते हुए बाजार में भी एक-दो दिन में ही इनके दाम कम हो जाएंगे और यह काउंटर बंद कर दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें