हॉट स्पॉट इलाकों में निगम ने कराया सेनिटाइजेशन
मंगलवार को कोरोना संक्रमण से राहत रहीं। इसी के चलते नगर निगम को भी सेनिटाइजेशन कार्यक्रम में बदलाव नहीं किया। निगम ने शहर में नए व पुराने हॉट स्पॉट इलाकों और विभिन्न क्षेत्रों में सेनिटाइजेशन...

मंगलवार को कोरोना संक्रमण से राहत रहीं। इसी के चलते नगर निगम को भी सेनिटाइजेशन कार्यक्रम में बदलाव नहीं किया। निगम ने शहर में नए व पुराने हॉट स्पॉट इलाकों और विभिन्न क्षेत्रों में सेनिटाइजेशन किया। सहायक नगर आयुक्त दीप शिखा पांडेय का कहना है कि हॉट स्पॉट और क्वारंटाइन सेंटरों पर निगम टीमें पहुंची और पूरे क्षेत्र को सेनिटाइज किया। निगम ने कोरोना प्रभावित क्षेत्र को सेनिटाइज किया। कटघर, असालतपुरा, गलशहीद, बरवालान, मकबरा, भटावली, चक्कर की मिलक, बंगला गांव, नवाबपुरा, भूड़े का चौराहा, पीतल नगरी बस डिपो, हरथला, कॉसमॉस और प्रेम नगर इलाके खास रहे। इसके अलावा सामुदायिक किचन से भी जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट बांटे गए। -
