ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादकोरोना वायरस ने दिलाई जिले के 126 बंदियों को जेल से रिहाई

कोरोना वायरस ने दिलाई जिले के 126 बंदियों को जेल से रिहाई

कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मंगलवार दोपहर मुरादाबाद जिले के 126 विचाराधीन बंदियों को रिहा कर दिया गया। सभी को पुलिस लाइन के आरआई के नेतृत्व में घरों तक सुरक्षित भेजा गया। आठ सप्ताह बीतने के बाद...

कोरोना वायरस ने दिलाई जिले के 126 बंदियों को जेल से रिहाई
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादTue, 31 Mar 2020 06:58 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मंगलवार दोपहर मुरादाबाद जिले के 126 विचाराधीन बंदियों को रिहा कर दिया गया। सभी को पुलिस लाइन के आरआई के नेतृत्व में घरों तक सुरक्षित भेजा गया। आठ सप्ताह बीतने के बाद सभी बंदियों संबंधित कोर्ट में आत्मसर्पण करना होगा। जेल से छूटने के दौरान बंदियों के चेहरे खुशी से दमकते नजर आए। कोरोना वायरस के दृष्टिगत सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार हाईकोर्ट द्वारा जिला जज को विचाराधीन बंदियों को रिहा करने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में सोमवार को न्यायिक अधिकारी जेल पहुंचे। उन्होंने जिले के 126 बंदियों के रिहाई के आदेश दिए। समय ज्यादा होने के कारण सोमवार को बंदी रिहा नहीं किए जा सके। मंगलवार दोपहर सभी बंदियों को कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस लाइन के आरआई इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में घरों तक सुरक्षित पहुंचाया गया। जिला अस्पताल निवासी अंकित पुत्र जगदीश, जरबल रोड बहराइच के मोहम्मद असलम, सिविल लाइंस के सलेमपुर निवासी अजय कुमार और पाकबड़ा थाना क्षेत्र के लखविंद सिंह की तो खुशी का ठिकाना नहीं था। बोले, किए गए गलत कामों का आठ सप्ताह तक पश्चाताप करेंगे। साथ ही, सारा समय दोस्तों की जगह घर और परिवार को देंगे। दूसरी ओर जेल अधीक्षक उमेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी 126 बंदियों को समयावधि पूरी होने के बाद कोर्ट में सरेंडर करने के निर्देश दिए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें