Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsCopper Theft and Fraud Two Arrested in Muradabad Cable Scam

केबिल चोरी कर बजरी-सीमेंट भरकर बेच दिया खोल, दो गिरफ्तार

संक्षेप: Moradabad News - मुरादाबाद में चोरों ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज से केबिल चुराकर उसके अंदर का कॉपर निकाल लिया और खोखले केबिल को बजरी और सीमेंट भरकर बेचा। पुलिस ने इस ठगी में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।...

Wed, 15 Oct 2025 08:30 PMNewswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबाद
share Share
Follow Us on
केबिल चोरी कर बजरी-सीमेंट भरकर बेच दिया खोल, दो गिरफ्तार

मुरादाबाद। मूंढापांडे थाना क्षेत्र के अंतर्गत निर्माणाधीन मेडिकल कालेज व दो अन्य स्थानों से चुराए गए केबिल के अंदर का कापर निकालकर बेच दिया। खाली खोल में बजरी व सीमेंट भरकर व्यापारियों को केबिल बताकर बेच दिया। बुधवार को पुलिस ने चोरी के साथ ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बुधवार को कार्यालय पर एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि मूंढापांडे में बीती 3 जुलाई की रात चोरों ने निर्माणाधीन मेडिकल कालेज से करीब 300 मीटर केबिल और बैटरी चोरी किया था। इस मामले में मेडिकल कालेज के स्वामी राकेश उपाध्याय ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

वहीं दूसरी ओर चोरों ने मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव दौलरा में हिंद टर्मिनल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निर्माण के दौरान बीती 12 अगस्त की रात 350 मीटर केबिल चोरी किया था। इसके बाद मैनेजर निकिल यादव ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। उन्होंने बताया कि चोरों ने केबिल के अंदर से कॉपर निकाला और बेच दिया। इसके बाद खाली खोल में बजरी और सीमेंट भर दिया। बाद में केबिल के कट के दोनों तरफ करीब तीन-तीन इंच कॉपर लगा दिया। बाद में उसे केबिल बताकर दिल्ली के सोनिया विहार थाना क्षेत्र के 245 ब्राह्मण मोहल्ला गांव सभापुर निवासी अमित कुमार को 8 लाख 10 हजार रुपये में बेच दिया। इसके अलावा आरोपियों ने अन्य को भी केबिल को बेचा। आरोपियों ने पूरा केबिल 15 लाख में बेचा। बाद में दुकानदार अमित ने खरीदा केबिल ग्राहक को बेच दिया। ग्राहक ने जब केबिल में कट लगाया तो खोल के अंदर से बजरी ही निकली। ऐसे में वह दुकानदार के पास पहुंचा। इसके बाद अमित कुमार मूंढापांडे थाने पहुंच गया। उसने जाने आलम निवासी गांव दौलरा का नाम बताकर पूरे मामले की जानकारी दी। इस मामले में बुधवार को पुलिस ने नाजिर और जाने आलम निवासी दौलरा को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि यह अपने साथियों के साथ मिलकर केबिल चोरी करते हैं। उसके बाद उसका कापर निकाल लेते हैं और खोल में बजरी भरकर बेच देते हैं। चोरी के बाद कापर बेचकर रुपये कमाते हैं तो केबिल का खोलकर बेचकर ठगी करते हैं। यह एक गिरोह है। इसके कुछ आरोपियों अभी फरार हैं।