लगातार बारिश से जल भराव ने खोली गांवों की सफाई की पोल
Moradabad News - लगातार हो रही बारिश ने गांवों की सफाई व्यवस्था को बेनकाब कर दिया है। ग्रामीणों ने सड़कों पर कचरा और सार्वजनिक शौचालयों के ओवर फ्लो की शिकायत की। गांवों में बनाए गए कूड़ा संग्रह केंद्रों का कचरा फैल...

लगातार हो रही बारिश ने गांवों की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी है। गांवों में बनाए गए कूड़ा संग्रह केंद्र मजाक बन गए हैं। गांवों की जल निकासी और जलाशयों के लिए भारी भरकम बजट खर्च करने वाला पंचायत राज विभाग गांवों की सफाई को पूरी तरह चौकस कराने में बेबस नजर आ रहा है। मंगलवार को खंड विकास अधिकारी कार्यालय, डीपीआरओ कार्यालय और ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को इस तरह की शिकायतों की भरमार रही। ग्रामीणों ने सड़कों पर कचरा फैलने और सार्वजनिक शौचालयों के ओवर फ्लो होने की शिकायत भी की। संपूर्ण स्वच्छता का नारा जिले भर में मजाक साबित हो रहा है।
कई गांवों में बनाए गए कूड़े संग्रह केंद्र का कचरा गांवों में फैल गया है। रतनपुर कला गांव की हर गली जल भराव से जूझ रही है। लाल मस्जिद क्षेत्र के लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं। जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत राजा का सहसपुर का भी यही हाल है। डिलारी के सलेम सराय गांव के फुरकान अली ने बताया कि नालों का कहीं अतापता नहीं है। बरसात का पानी घर के चौखट तक पहुंच गया है। सदर विकास खंड क्षेत्र के उमरी सब्जीपुर के ग्रामीणों ने जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में गंदगी की शिकायत की है। गांव के शमशाद का कहना है कि सड़कों का निर्माण बेतरतीब किया गया है। पूरा गांव गंदगी और जलभराव से जूझ रहा है। फैक्ट फाइल --------- जनपद के राजस्व गांव-1156 ग्राम पंचायत-643 ब्लॉक-08 कूड़ाघर- 604 सफाई कर्मचारी-1150 वर्जन ----- अधिक बारिश की वजह से सफाई प्रभावित हुई है। सभी सफाई कर्मचारियों की निगरानी कराई जाती है। संक्रामक रोगों के प्रति जागरुकता का अभियान चल रहा है। प्रधान, सचिव और कर्मचारियों को अलर्ट किया जाएगा। टीम भेजकर गांवों की सफाई का निरीक्षण कराया जाएगा। आलोक कुमार शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




