ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादकंटेनर संकट:शिपिंग लाइनों पर भड़का निर्यातकों का गुस्सा

कंटेनर संकट:शिपिंग लाइनों पर भड़का निर्यातकों का गुस्सा

सरकार से शिकायत अंतरदेशीय कंटेनर डिपो में कंटेनर सर्वेयर की कार्यप्रणाली पर भी निर्यातक आक्रोशित मुरादाबाद के आईसीडी में इंपोर्ट के कंटेनर नहीं पहुंचने से निर्यातकों की समस्या और बढ़ी मुरादाबाद।...

कंटेनर संकट:शिपिंग लाइनों पर भड़का निर्यातकों का गुस्सा
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादSun, 13 Sep 2020 07:13 PM
ऐप पर पढ़ें

दो महीने से कंटेनरों का संकट झेल रहे शहर के हैंडीक्राफ्ट निर्यातकों ने अब इसके लिए शिपिंग लाइनों को जिम्मेदार बताकर उन्हें अपने निशाने पर ले लिया है। निर्यातकों ने शिपिंग लाइनों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाकर उनकी शिकायत सरकार में संबंधित विभागों को भेजी है। निर्यातकों ने शिपिंग लाइनों पर अवैध वसूली और मनमानी का आरोप लगाया है। दि हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर एसोसिएशन के सचिव सतपाल ने बताया कि सरकार से शिपिंग लाइनों पर नियामक प्राधिकरण के गठन की मांग उठाई गई है। आरोप लगाया कि शिपिंग लाइन बिल ऑफ लेडिंग टाइप करने जैसे मामूली कार्य के लिए भी पांच हजार रुपए वसूल रही हैं। अंतरदेशीय कंटेनर डिपो में कंटेनर सर्वेयर की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाते हुए कि कहा कि उसकी मनमानी के चलते अधिकतर निर्यातक कंटेनर नहीं मिलने से परेशान हो रहे हैं। ईपीसीएच की प्रशासनिक समिति के सदस्य एवं यस के नेशनल चेयरमैन नीरज खन्ना ने कहा कि शिपिंग लाइनों की मनमानी के खिलाफ निर्यातकों ने अपनी आवाज बुलंद की है। कंटेनर संकट से निर्यातकों की परेशानी और ज्यादा बढ़ गई है। निर्यातक सतपाल ने बताया कि मुरादाबाद में इंपोर्ट के कंटेनरों का आना बंद होने के चलते समस्या बेहद गंभीर हो गई है। निर्यातकों को दादरी आईसीडी से खाली कंटेनर मंगाने पड़ रहे हैं। यह काफी महंगा पड़ने के साथ ही अत्यधिक कठिनाई से मिल पा रहा है। मुरादाबाद के आईसीडी पर पेपर स्क्रैप का इंपोर्ट होता था। कोरोना संक्रमण की शुरुआत के बाद इसका इंपोर्ट बंद हो गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें