चिंता: ओमीक्रोन वेरिएंट का खतरा बढ़ा, टीकाकरण घटा
कुछ दिन तक कोरोना टीकाकरण अभियान में तेजी दिखाई देने के बाद अब इसमें फिर से कमी नजर आई है। पहला टीका लगवाने वालों की संख्या बढ़ने की बजाय घट जाने से...

कुछ दिन तक कोरोना टीकाकरण अभियान में तेजी दिखाई देने के बाद अब इसमें फिर से कमी नजर आई है। पहला टीका लगवाने वालों की संख्या बढ़ने की बजाय घट जाने से इसमें शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने की मुहिम को एकाएक झटका लगता नजर आ रहा है।
मुरादाबाद में कुल 23 लाख 60 हजार वयस्क लोगों को टीकाकरण अभियान के दायरे में लिया गया है। इन सभी लोगों को पहला और दूसरा टीका लगने के बाद ही उपलब्धि शत प्रतिशत हो सकेगी। मुरादाबाद में अभी अट्ठारह लाख से भी कम लोगों ने पहला टीका लगया है। पिछले दिनों एनएचएम कर्मियों की हड़ताल खत्म होने के बाद टीकाकरण में आई तेजी को देखते हुए विभाग के अफसर जल्द ही शत प्रतिशत लोगों को पहला टीका लग जाने की उम्मीद जताई थी। लेकिन पिछले एक हफ्ते से पहला टीका लगवाने वाले लोगों की संख्या कम दर्ज की गई है। दूसरा टीका अभी तक 8 लाख से भी कम लोगों ने लगवाया है।
पहले और दूसरे दोनों ही टीका लगवाने वाले लोगों की संख्या बढ़ाने पर फोकस किया गया है। करीब 10 फ़ीसदी लोग जिले में मौजूद नहीं होने के चलते 90 फ़ीसदी टीकाकरण को ही शत प्रतिशत माना जा सकता है। इतनी उपलब्धि को हासिल करने के लिए पूरी क्षमता के साथ टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे।
डॉ दीपक वर्मा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी
