दशहरा : रावण दहन के दौरान चप्पे-चप्पे पर रहेगी फोर्स
Moradabad News - मुरादाबाद में दशहरा उत्सव के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मुख्य मेला क्षेत्र को तीन जोन और 12 सेक्टर में बांटा गया है, जिसमें लगभग 500 पुलिसकर्मी और दो कंपनी पीएसी तैनात रहेंगी। ड्रोन और...

मुरादाबाद। दशहरा पर लगने वाले मेलों और रावण दहन कार्यक्रमों को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। लाइनपार मुख्य दशहरा मेला क्षेत्र को तीन जोन और 12 सेक्टर में बांटा गया है। यहां करीब पांच सौ पुलिसकर्मी और दो कंपनी पीएसी तैनात रहेगी। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की व्यवस्था की गई है। गुरुवार दो अक्तूबर को असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक दशहरा त्योहार मनाया जाएगा। इस दौरान शहर में कई जगह रावण दहन के साथ ही दशहरा मेला लगेगा। एसपी सिटी ने बताया कि मेले में उमड़ने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
व्यवस्था बनाने के लिए लाइनपार रामलीला ग्राउंड और उसके आसपास के इलाके को तीन जोन और 12 सेक्टर में बांटा गया है। यहां चार सीओ, 14 इंस्पेक्टर, 100 दरोगा, 250 मुख्य आरक्षी और आरक्षियों के साथ ही 100 महिला आरक्षियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा दो कंपनी पीएसी भी तैनात रहेगी। लाइनपार के अलावा कटघर के लाजपतनगर, अगवानपुर, पाकबड़ा और सिविल लाइंस के नेहरू युवा केंद्र रामलीला स्थल पर भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हें। सभी आयोजनों के लिए करीब एक हजार पुलिसकर्मी और चार कंपनी पीएसी लगाई गई है। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन से निगरानी की व्यवस्था की गई है। रावण दहन स्थल और मेला स्थल के आसपास ऊंची बिल्डिंगों को चिह्नित कर रूफटॉप ड्यूटी भी लगाई गई है। सादे कपड़ों में भी कुछ पुलिसकर्मी भीड़ के बीच ड्यूटी देंगे। त्योहार पर यदि किसी ने माहौल खराब करने की कोशिश की तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




