ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादपर्यावरण संरक्षण को लेकर हुआ प्रतियोगिता का आयोजन

पर्यावरण संरक्षण को लेकर हुआ प्रतियोगिता का आयोजन

स्टेशन रोड स्थित बाईआईएस संस्था पर पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ जल सरंक्षण कर पृथ्वी बचाओ कार्यक्रम के अंतर्गत एक परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें आशी सिरोही प्रथम, द्वितीय ईशु तोमर तथा तृतीय प्रेरणा...

पर्यावरण संरक्षण को लेकर हुआ प्रतियोगिता का आयोजन
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादSun, 06 Oct 2019 06:48 PM
ऐप पर पढ़ें

स्टेशन रोड स्थित बाईआईएस संस्था पर पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ जल सरंक्षण कर पृथ्वी बचाओ कार्यक्रम के अंतर्गत एक परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें आशी सिरोही प्रथम, द्वितीय ईशु तोमर तथा तृतीय प्रेरणा रहे। इसके बाद जल सरंक्षण व सिंगल यूज प्लास्टिक के रोकथाम के लिए शपथ भी ली। रविवार को डायरेक्टर पवन कोहली ने कहा कि संस्था 5 जून से पौधरोपण कर रही है। संस्थान से जुड़े सभी छात्र-छात्राओं में करीब 15 सौ से अधिक पेड़ों को लगाया। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष व हिंदू कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गजेंद्र चौधरी व भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता व सनाई सहकारी समिति के चेयरमैन ललित चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे। अरुण पंडित जिला महामंत्री भारतीय जनता युवा मोर्चा, अर्पित चौहान जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा, अनूप सिंह जिला संपर्क प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, अभिषेक राठौर भारतीय जनता पार्टी जिला मीडिया प्रभारी, अंकित ठाकुर मंडल उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा व रविंद्र चौधरी समाज सेवी आदि मौजूद रहे । इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर पवन कोहली, राजेश कुमार, विष्णु शर्मा, सोनम ठाकुर, आशीष सिरोही, ईशु तोमर, प्रेरणा,विवेक गुप्ता, महिपाल सिंह रवि आदि छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे।फोटो सहित

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें