मुरादाबाद। वरिष्ठ संवाददाता
टोल पर एक जनवरी से फास्टैग बिना कोई वाहन नहीं गुजर पाएंगे। टोल पर फास्टैग लगवाने के चलते भीड़ न हो इसको लेकर दोनों दिशाओं में एक किमी के दायरे में दस से अधिक कैनोपी लगाकर फास्टैग लगाए जा रहे हैं, जिससे एक जनवरी के बाद टोल पार करने में कोई दिक्कत न हो।
नए साल में एनएचएआई के टोल से बिना फास्टैग लगे वाहन नहीं निकल पाएंगे। टोल पर जाम न लगे, इसको लेकर एनएचएआई ने बैंक और दूसरी कंपनियों को इनकी बिक्री का जिम्मा दिया है। फास्टैग लगवाने के लिए दस से अधिक कैनोपी लगाई गई हैं। कैनोपी के साथ दोनों दिशाओं में एक किलोमीटर के अंदर होर्डिंग्स बैनर लगाकर लोगों को फास्टैग लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
टोल मैनेजर योगेश चौधरी ने बताया कि कैनोपी टोल से दूर लगाने की वजह यह है कि जिससे वाहन स्वामियों को जाम से जूझना न पड़े। अब तक दलपतपुर टोल से गुजरने वाले 70 फीसदr वाहन फास्टैग से लैस हो चुके है शेष वाहनों में लगवाने के प्रयास चल रहे हैं।