ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादअमरोहा में 1004 लोगों ने लगवाया कोरोना से बचाव का टीका

अमरोहा में 1004 लोगों ने लगवाया कोरोना से बचाव का टीका

-21 बूथों पर 5000 लक्ष्य के सापेक्ष 20.08 फीसदी टीकाकरण -21 बूथों पर 5000 लक्ष्य के सापेक्ष 20.08 फीसदी टीकाकरण -21 बूथों पर 5000 लक्ष्य के सापेक्ष...

अमरोहा में 1004 लोगों ने लगवाया कोरोना से बचाव का टीका
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाFri, 23 Apr 2021 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

अमरोहा। निज संवाददाता

शुक्रवार को जिले में 21 सेशन साइटों पर 5000 लक्ष्य के मुकाबले 1004 लोगों का टीकाकरण किया गया। जिले में लक्ष्य के सापेक्ष महज 20.08 फीसदी टीकाकरण हुआ।

कोरोना की दूसरी लहर के बीच जिले में टीकाकरण की गति थमती जा रही है। शुक्रवार को 21 सेशन साइटों पर 5000 लक्ष्य के मुकाबले केवल 1004 लोगों ने टीका लगवाया। सेशन साइटों पर टीकाकरण बढ़ाने की अफसरों की कवायद बेकार साबित हुई। सुबह नौ से शाम पांच बजे तक सभी 21 सेशन साइटों पर महज 20.08 फीसदी टीकाकरण किया गया। इसमें 32 हेल्थ केयर-फ्रंटलाइन वर्करों के साथ ही 45 से ज्यादा उम्र के 733 लोगों ने टीका लगवाया। सेशन साइटों पर 60 साल से ज्यादा उम्र के 239 बुजुर्गों ने भी टीका लगवाया। सीएमओ डा.सौभाग्य प्रकाश ने कहा कि सेशन साइटों पर टीकाकरण की प्रगति में सुधार के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें