बदला मौसम:बारिश-बर्फीली हवा ने छुड़ाई कंपकंपी
Moradabad News - शुक्रवार को मुरादाबाद में बादल छाने और बारिश के कारण ठंड बढ़ गई। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आया और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। शनिवार को भी बारिश और ठंड बढ़ने...

शुक्रवार को आसमान पर सुबह से बादल छाए रहने के चलते धूप नहीं निकली। बारिश के साथ चली सर्द हवा से ठिठुरन बढ़ने के साथ शीतलहर की दस्तक हो गई। दिन भर छाए रहे बादल बर्फीली हवा के झोंकों के बीच शाम को बादल बरस पड़े। बारिश के साथ कंपकंपी छुड़ा देने वाली ठंड ने अपनी आमद दर्ज करा दी। हिमालय क्षेत्र पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ ने मुरादाबाद में दस्तक दी तो मौसम का मिजाज एक झटके से बदल गया। अब तक रात और सुबह के समय ही महसूस होती रही पूस की सर्दी ने पंख फैला लिए और दिन भी काफी ठिठुरन भरा हो उठा। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मुरादाबाद और आसपास के क्षेत्रों में दो दिन व्यापक रूप से बारिश होने के साथ ही कहीं-कहीं गरज चमक के साथ ओले गिरने की संभावना के साथ ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने जारी कर दिया था। शुक्रवार को दिन भर आसमान पर बादल छाए रहने के साथ दिन में कहीं-कहीं बेहद हल्की बूंदाबांदी ही हुई, जिसकी वजह से ठंड बढ़ने के बावजूद जनजीवन प्रभावित नहीं हुआ, लेकिन, शाम ढलते ही मौसम के तेवर काफी तीखे हो उठे। तेज रफ्तार से सर्द हवा चलने के साथ बारिश शुरू हो गई। घर से बाहर निकले लोगों ने कंपकंपी बढ़ी महसूस की। धीरे-धीरे बारिश की रफ्तार बढ़ी तो जनजीवन की रफ्तार थमना शुरू हो गई। कभी हल्की तो कभी मध्यम बारिश का सिलसिला रुक-रुककर लगातार जारी रहा। शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो गुरुवार की तुलना में चार डिग्री सेल्सियस कम रहा। रात का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जोकि औसत से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक और आसमान पर बादल छाना शुरू होने की वजह से रात के न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई।
आज भी बरसेंगे बादल, और लुढ़केगा पारा
मुरादाबाद। पूस के महीने में हुई बारिश की आमद से मौसम के बदले अंदाज का एहसास आज शनिवार को और ज्यादा शिद्दत के साथ होने के आसार बढ़ गए हैं। मौसम विभाग ने मुरादाबाद और आसपास के क्षेत्रों में आज भी आसमान पर मध्यम से घने बादल छाने रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने का सिलसिला बने रहने की संभावना जाहिर की है। मौसम विभाग की तरफ से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज शनिवार को गरज चमक के साथ एक या दो बार कहीं-कहीं तेज बौछारें पड़ सकती हैं। बादलों की तेज गर्जना के साथ इक्का दुक्का जगहों पर ओले पड़ने का अंदेशा भी जाहिर किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज दिन के अधिकतम तापमान में और ज्यादा गिरावट होने के आसार हैं। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहा। आज अधिकतम तापमान में और दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।