ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादसीएमओ ने सीएचसी सहित पीएचसी का किया निरीक्षण

सीएमओ ने सीएचसी सहित पीएचसी का किया निरीक्षण

बिलारी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कुलदीप सिंह नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान व्यवस्थाओं को जाना, उपस्थिति...

सीएमओ ने सीएचसी सहित पीएचसी का किया निरीक्षण
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादSun, 22 Oct 2023 10:04 PM
ऐप पर पढ़ें

बिलारी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कुलदीप सिंह नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान व्यवस्थाओं को जाना, उपस्थिति पंजिका भी देखी। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा जरगांव और नवैनी गद्दी के पीएचसी का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी।
रविवार को सीएमओ डॉक्टर कुलदीप सिंह ने नगर के सीएचसी का औचक निरीक्षण किया, यहां पर डॉ राजेश उपाध्याय मिले, जिनसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि सीएचसी की जो भी समस्याएं हैं, वह उन्हें बताएं। जिनका निस्तारण किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिले पर होने वाली मासिक बैठक में सीएचसी की समस्याओं के निदान के लिए कार्य किए जाते है, जिसमें डाटा फीडिंग हो या अन्य कोई भी कार्य हो। इसके बाद उन्होंने ग्रामीण अंचल में जरगांव और नवैनी गद्दी की पीएचसी का भी निरीक्षण किया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें