ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादसीएमई:शुगर, बीपी से बढ़ रही कम दृष्टि की समस्या

सीएमई:शुगर, बीपी से बढ़ रही कम दृष्टि की समस्या

सीएल गुप्ता आई इंस्टीट्यूट में कम दृष्टि (लो विजन) विषय पर सीएमई का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञों ने बताया कि कम दिखाई देने की समस्या मधुमेह, उच्च रक्तचाप, काला मोतिया और मोतियाबिंद की वजह से बढ़...

सीएमई:शुगर, बीपी से बढ़ रही कम दृष्टि की समस्या
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादSun, 23 Feb 2020 08:38 PM
ऐप पर पढ़ें

सीएल गुप्ता आई इंस्टीट्यूट में कम दृष्टि (लो विजन) विषय पर सीएमई का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञों ने बताया कि कम दिखाई देने की समस्या मधुमेह, उच्च रक्तचाप, काला मोतिया और मोतियाबिंद की वजह से बढ़ रही है। देश में करीब दो करोड़ लोग कम दृष्टि की समस्या से पीड़ित हैं।

अल्प दृष्टि एक ऐसी समस्या है जिसका इलाज सर्जरी या दवाओं से नहीं हो सकता। पीड़ित लोगों की पुर्नवास योजना ही मदद का एकमात्र विकल्प हो सकता है। सीएमई में नोएडा से आईं योगेशवरी बंसल, एजीटी यूनिवर्सिटी से निकिता सेठी, एनसुअल यूनिवर्सिटी से महेंद्र, सृष्टि आदि रहे। विशेषज्ञों ने बताया कि मधुमेह और हाई ब्लड प्रेशर के कारण भी कम दृष्टि की समस्या से पीड़ित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें