ठाकुरद्वारा के दोनों आक्सीजन प्लांट का सीएम करेंगे लोकार्पण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इक्कीस को ठाकुरद्वारा आ रहे हैं। यहां वह जनसभा करेंगे। इसके साथ ही बनकर तैयार क्षेत्र के दो आक्सीजन प्लांटों का लोकार्पण...
मुरादाबाद। वरिष्ठ संवाददाता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इक्कीस को ठाकुरद्वारा आ रहे हैं। यहां वह जनसभा करेंगे। इसके साथ ही बनकर तैयार क्षेत्र के दो आक्सीजन प्लांटों का लोकार्पण भी करेंगे। इससे क्षेत्र के मरीजों को आक्सीजन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। लोकार्पण कार्यक्रम की मंजूरी आते ही इसको लेकर भी सीएचसी पर तैयारियां शुरू करा दी गई है।
कोरोना संक्रमण के दौरान आक्सीजन की किल्लत से गई कई जानों के बाद शासन ने प्रदेश के हर जिले में जरूरत के हिसाब से आक्सीजन प्लांट स्थापित करने के निर्देश दिए, इसमें पीएम केयर और सीएम केयर से भी बजट जारी किया गया। जिले में ठाकुरद्वारा के शरीफनगर व डिलारी सीएचसी पर विधायक निधि से काम कराया है। प्लांट तैयार होने के बाद से इसको शुरू कराने की कोशिशें चल रही थीं, लेकिन मुख्यमंत्री से कोई तारीख नहीं मिल रही थी। मुख्यमंत्री 21 सितंबर को ठाकुरद्वारा के रतूपुरा में जनसभा में आ रहे हैं। इस कार्यक्रम के बाद डिलारी व शरीफ नगर में आक्सीजन प्लांट का सीएम लोकार्पण करेंगे। मुख्य चिकित्साधिकारी डा.एमसी गर्ग ने बताया कि दोनों सीएचसी के आक्सीजन प्लांट के लोकार्पण की जानकारी मिली है। मूंढापांडे व जिला अस्पताल के आक्सीजन प्लांट के लिए अभी तारीख नहीं मिली है।
