ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादयुवक की मौत पर परिजन और ससुराल पक्ष के लोग आमने-सामने, हंगामा

युवक की मौत पर परिजन और ससुराल पक्ष के लोग आमने-सामने, हंगामा

लाइनपार में मंडी गेट के पास रहने वाले युवक की दिल्ली में बीमारी से मौत हो गई। पत्नी व ससुराल वाले शव लेकर पहुंचे तो परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों...

लाइनपार में मंडी गेट के पास रहने वाले युवक की दिल्ली में बीमारी से मौत हो गई। पत्नी व ससुराल वाले शव लेकर पहुंचे तो परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों...
1/ 2लाइनपार में मंडी गेट के पास रहने वाले युवक की दिल्ली में बीमारी से मौत हो गई। पत्नी व ससुराल वाले शव लेकर पहुंचे तो परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों...
लाइनपार में मंडी गेट के पास रहने वाले युवक की दिल्ली में बीमारी से मौत हो गई। पत्नी व ससुराल वाले शव लेकर पहुंचे तो परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों...
2/ 2लाइनपार में मंडी गेट के पास रहने वाले युवक की दिल्ली में बीमारी से मौत हो गई। पत्नी व ससुराल वाले शव लेकर पहुंचे तो परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों...
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादSun, 16 Dec 2018 07:40 PM
ऐप पर पढ़ें

लाइनपार में मंडी गेट के पास रहने वाले युवक की दिल्ली में बीमारी से मौत हो गई। पत्नी व ससुराल वाले शव लेकर पहुंचे तो परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर शव पोस्टमार्टम कराया तो बीमारी से मौत की पुष्टि हुई।

मझोला थाना क्षेत्र के लाइनपार मंडी गेट के सामने रहने वाला प्रकाश सैनी (35) निजी स्कूल में शिक्षक था। उसकी शादी गजरौला के बुधबाजार निवासी खुशी सैनी से हुई थी। उसका परिवार दिल्ली के मयूर विहार फेस टू में रहता है। डेढ़ माह पहले उसकी तबियत खराब हुई। किडनी में इंफेक्शन की शिकायत होने पर उसका दिल्ली में उपचार चल रहा था। शनिवार रात दिल्ली में ही उसकी मौत हो गई। रविवार सुबह करीब दस बजे पत्नी व मायके पक्ष के लोग प्रकाश का शव लेकर उसके घर पहुंचे। यहां शव पहुंचते ही प्रकाश के परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई। अंतिम संस्कार का समान मायके पक्ष के लोगों द्वारा लाए जाने से प्रकाश के परिवार वालों ने आपत्ति की। मामले में प्रकाश के भाई दीपक ने मझोला थाने में तहरीर देकर शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में प्रकाश के ससुराल वालों ने कहा कि जब वो बीमार था तो उसके भाई व अन्य परिवार वालों ने कोई उपचार नहीं कराया। पत्नी खुशी ने अपनी मां शकुंतला को सूचना दी तब वो वहां से आकर प्रकाश को दिल्ली ले गईं व उपचार कराया। ससुराल वाले प्रकाश को जबरन ले गए थे। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बीमारी से मौत की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बताया गया कि प्रकाश की किडनी फेल हो गई थी, जिससे उसकी मौत हुई है। वो अपने पीछे पत्नी के अलावा दस साल के बेटे निलव को छोड़ गया है। मौत से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें