ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादस्काउट गाइड शिविर के समापन पर गाइडों ने सजाया तंबुओं का शहर

स्काउट गाइड शिविर के समापन पर गाइडों ने सजाया तंबुओं का शहर

बिलारी क्षेत्र के गांव थावंला स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में बृहस्पतिवार को तीन दिवसीय स्काउट शिविर समापन होने पर गाइडों ने तंबुओं का शहर...

स्काउट गाइड शिविर के समापन पर गाइडों ने सजाया तंबुओं का शहर
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादThu, 05 Dec 2019 06:52 PM
ऐप पर पढ़ें

बिलारी क्षेत्र के गांव थावंला स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में बृहस्पतिवार को तीन दिवसीय स्काउट शिविर समापन होने पर गाइडों ने तंबुओं का शहर सजाया। गुरुवार को कॉलेज में छात्र छात्राओं ने मदर टेरेसा, महात्मा गांधी और सानिया मिर्जा टोलियां बनाई। स्काउट गाइड प्रशिक्षक जीतू कुमार ने बताया कि स्काउट व गाइड किस तरह से विषम परिस्थितियों में लोगों की सहायता करते हैं और समाज सेवा में आगे बढ़ते हैं सभी गाइडों को समाज सेवा के लिए प्रेरित किया गया। टोलियां बनाने में सीमा, रहनुमा, नेहा, सानिया, महक, नुसरत, रीना, मोहम्मद आरिफ, इस्लाम, फैजान, मोहम्मद कैफ आदि शामिल रहे। टोलियों का निरीक्षण मुख्य अतिथि के तौर पर राजकीय हाई स्कूल हुसैनपुर से आई बृजबाला और कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉक्टर निशा यादव के अलावा महिला दरोगा बिंद्रेस देवी, महिला कांस्टेबल रूबी कटारिया और सोनू आदि ने किया। तीन दिवसीय प्रशिक्षण स्काउट गाइड के प्रशिक्षक जीतू कुमार के नेतृत्व में किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें