City Auto Rickshaw Welfare Association Demands Action Against Unregistered E-Rickshaws गैर स्टेशनों के ऑटो और ई-रिक्शा पर लगे रोक, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsCity Auto Rickshaw Welfare Association Demands Action Against Unregistered E-Rickshaws

गैर स्टेशनों के ऑटो और ई-रिक्शा पर लगे रोक

Moradabad News - सिटी ऑटो रिक्शा वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रशासन से मिलकर गैर पंजीकृत ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। संगठन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा गया कि 2010 से नए ऑटो परमिट जारी नहीं हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 30 Dec 2024 09:30 PM
share Share
Follow Us on
गैर स्टेशनों के ऑटो और ई-रिक्शा पर लगे रोक

गैर स्टेशनों के नाम पंजीकृत ऑटो और नियम विरुद्ध शहर में दौड़ रहे ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ सोमवार को सिटी ऑटो रिक्शा वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य प्रशासन से मिले। जिलाधिकारी को संबोधित मांग पत्र सौंपकर इस पर रोक लगाने की मांग की। संगठन के संरक्षक किशन लाल सिंह, राकेश कुमार, कपिल त्यागी, कमल सिंह, मोहित शर्मा और सूरज सिंह एडीएम से मिले और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि साल 2010 में नगर में कुल 1700 आटो पंजीकृत थे। उसके बाद से नया परमिट नहीं जारी हुआ, जबकि बाहरी स्टेशनों के ऑटो भी शहर में दौड़ रहे हैं। इन दिनों शहर में 20 हजार के करीब ई-रिक्शा संचालित हैं। इसमें अधिकतर के जरूरी प्रपत्र सही नहीं हैं। ऐसे में प्रशासन ऐसे वाहनों की संख्या तय करे।

संगठन के संरक्षक ने बताया कि शहर क्षेत्र में वाहनों के संचालन में जोन व्यवस्था की भी अनदेखी हो रही है। कई ऐसे प्रकरण सामने आएं हैं, जिसमें नगर क्षेत्र के पंजीकृत वाहनों के मालिक और चालक परेशान हैं। अनियमित और नियमों की अनदेखी कर चलने वाले ऑटो और ई-रिक्शा और उसके संचालक के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की मांग की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।