आदी पब्लिक स्कूल में मनाया गया क्रिसमस
Moradabad News - रघुनाथपुर के आदी पब्लिक स्कूल में क्रिसमस धूमधाम से मनाया गया। प्रिंसिपल हीरा सिंह ने सेंटा क्लाज के साथ केक काटा। छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नृत्य प्रस्तुत किया और प्रभु यीशु के संदेश पर...

रघुनाथपुर स्थित आदी पब्लिक स्कूल में क्रिसमस धूमधाम से मनाया गया। प्रिंसिपल हीरा सिंह ने सेंटा क्लाज के साथ केक काटकर प्रभु यीशु का जन्म दिवस मनाया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्राइमरी के छात्रों ने क्रिसमस गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। छोटे बच्चों ने जिंगल बेल पर डांस किया और सीनियर छात्राओ ने विभिन्न सांस्कृतिक डांस से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। छात्रों ने संसार में प्रेम स्नेह एवं परोपकार का संदेश देने वाले प्रभु यीशु के भाईचारे व प्रेम स्नेह पर नाटक प्रस्तुत किया। संता क्लाज बनकर विद्यार्थियों में टॉफी वितरण किया गया। एचआर मैनेजर जोगेंद्र सिंह ने प्रभु यीशु के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि क्रिसमस ईसा मसीह के जन्म के साथ जुड़ा है। ईसाई धर्म के अनुसार 25 दिसंबर को प्रभु यीशु का जन्म हुआ था। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक और विद्यार्थी शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।