मुरादाबाद। बुधवार देर शाम चाइनीज मांझा और पतंग के हाईटेंशन लाइनों पर गिरने से रेलवे की लाइन बंद हो गई। फाल्ट दुरूस्त करने में दो घंटे लग गए, वहीं इस फाल्ट की वजह से हनुमान नगर और एकता कालोनी के ट्रांसफार्मर में भी दिक्कत आई। फाल्ट के चलते रेलवे, मंडी समिति समेत कई लाइनों में दिक्कत के चलते सप्लाई बाधित रही। मंडी समिति जेई बृजेश कुमार ने कहा कि आए दिन बिजली लाइनों पर चाइनीज मांझा व पतंग के गिरने से लाइन में फाल्ट हो गए, जिसको दुरूस्त कराने में पूरा दिन लग गया। यह दिक्कत जब तक रहेगी सप्लाई में बाधा आती रहेगी।
अगली स्टोरी