ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादसबकी भागेदारी से ही बाल विवाह कुप्रथा का होगा अंत

सबकी भागेदारी से ही बाल विवाह कुप्रथा का होगा अंत

बाल विवाह को लेकर यूपी के हर जिले में शासन के निर्देश पर प्रशासनिक स्तर पर टास्क फोर्स गठित की गई। निदेशालय महिला कल्याण के निदेशक मनोज कुमार राय ने वेबिनार में शामिल साथियों से बाल विवाह पर अंकुश के...

सबकी भागेदारी से ही बाल विवाह कुप्रथा का होगा अंत
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादThu, 27 Aug 2020 07:42 PM
ऐप पर पढ़ें

बाल विवाह को लेकर यूपी के हर जिले में शासन के निर्देश पर प्रशासनिक स्तर पर टास्क फोर्स गठित की गई। निदेशालय महिला कल्याण के निदेशक मनोज कुमार राय ने वेबिनार में शामिल साथियों से बाल विवाह पर अंकुश के लिए हर को अपना शत प्रतिशत देने को कहा। कहा कि अगर सभी अफसर और इससे जुड़े लोग टीम वर्क की तरह काम करेंगे तो बाल विवाह जैसी कुप्रथा से निपटा जा सकता है। वेबिनार में यूनीसेफ,एडिशन एसपी,एमएसपी, सीनियर प्रोग्राम कोर्डिनेटर चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन संग तमाम जिले के साथी शामिल रहे। वहीं हर जिले के चाइल्ड लाइन,सीडब्लूसी, आईसीपीएस,विशेष किशोर पुलिस इकाई,वनस्टाप सेंटर,कार्यक्रम अधिकारी,जिला समन्वयक,एनजीओ के साथ बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारियों ने सहभागिता की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें