ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादछजलैट प्रकरण: 15 नवंबर को होगी गवाह से जिरह

छजलैट प्रकरण: 15 नवंबर को होगी गवाह से जिरह

छजलैट प्रकरण में पूर्व विधायक आजम खां व अब्दुल्ला की ओर से अपने बचाव में दो गवाह पेश किए गए। समय के अभाव में गवाहों से जिरह नहीं हो सकी। अदालत ने...

छजलैट प्रकरण: 15 नवंबर को होगी गवाह से जिरह
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादFri, 11 Nov 2022 08:00 PM
ऐप पर पढ़ें

छजलैट प्रकरण में पूर्व विधायक आजम खां व अब्दुल्ला की ओर से अपने बचाव में दो गवाह पेश किए गए। समय के अभाव में गवाहों से जिरह नहीं हो सकी। अदालत ने जिरह के लिए 15 नवंबर की तारीख दी है।

थाना छजलैट में 29 जनवरी 2008 को सपा के पूर्व विधायक आजम खान की कार को चेकिंग के लिए रोका गया था। इसके बाद विवाद बढ़ गया। इस मामले में सपाइयों ने सड़क जाम करते हुए बवाल किया। मुकदमे की सुनवाई एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट स्मिता गोस्वामी की अदालत में हो रही है। विशेष लोक अभियोजक मोहन लाल विश्नोई ने बताया कि शुक्रवार को पूर्व विधायक आजम खान और अब्दुल्ला आज़म की ओर से स्थगन प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया। मुकदमे में बचाव पक्ष की ओर से दो गवाह शरीफ अहमद एडवोकेट और कामिल ने अपने ब्यान दर्ज कराए। वादी की ओर से गवाह कामिल से जिरह पूरी कर ली गयी किन्तु समय के अभाव के कारण दूसरे गवाह शरीफ अहमद से जिरह पूरी नहीं हो सकी। अदालत ने शेष जिरह पूरी करने का अवसर वादी पक्ष को दिया। इस मामले के शेष आरोपी अदालत में उपस्थित हुए। आजम खां और अब्दुल्ला आज़म के स्थगन प्रार्थना पत्र स्वीकर करते हुए अदालत ने शेष जिरह पूरी करने के लिए 15 नवंबर की तारीख मुकर्रर की है।

अभिनेत्री जयप्रदा पर अभद्र टिप्पणी मामले में वादी के ब्यान दर्ज

मुरादाबाद। अभिनेत्री जयाप्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में वादी ने अदालत में आकर अपने बयान दर्ज कराए। अगली सुनवाई के लिए अदालत ने 17 नवंबर की तारीख तय की है।

वर्ष 2019 में थाना कटघर क्षेत्र के मुस्लिम डिग्री कालेज में आयोजित सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए आजम खां आए थे। आरोप है कि यहां उन्होंने व मुरादाबाद के सांसद डा.एसटी हसन समेत अन्य सपाइयों ने जयाप्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिस पर आजम खां, डा. एसटी हसन, अब्दुल्ला आजम, फिरोज खां व आयोजक मोहम्मद आरिफ, रामपुर के पूर्व चेयरमैन अजहर खान के खिलाफ मुस्तफा हुसैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पत्रावली एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट एसीजेएम चतुर्थ स्मिता गोस्वामी की कोर्ट में पेश की गई। विशेष लोक अभियोजक मोहनलाल विश्नोई ने बताया कि मुकदमे में शुक्रवार को वादी मुस्तफा हुसैन ने गवाही दी, जिसने अपने बयानों में दर्ज की गई प्रथम सूचना रिपोर्ट की पुष्टि की। अदालत ने अगली सुनवाई 17 नवंबर लगा दी है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े