ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादताजपुर का सीएचसी बंद, स्टाफ हुआ क्वारेंटाइन

ताजपुर का सीएचसी बंद, स्टाफ हुआ क्वारेंटाइन

सीएचसी ताजपुर में कार्यरत आयुष चिकित्सक के कोरोना से पीड़ित होने की पुष्टि के बाद सीएचसी बंद कर दिया गया है। सीएचसी में कार्यरत स्टाफ का क्वारंटाइन कराया गया है। डॉक्टर के सीधे संपर्क में आने वाले...

ताजपुर का सीएचसी बंद, स्टाफ हुआ क्वारेंटाइन
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादTue, 14 Apr 2020 06:06 PM
ऐप पर पढ़ें

सीएचसी ताजपुर में कार्यरत आयुष चिकित्सक के कोरोना से पीड़ित होने की पुष्टि के बाद सीएचसी बंद कर दिया गया है। सीएचसी में कार्यरत स्टाफ का क्वारंटाइन कराया गया है। डॉक्टर के सीधे संपर्क में आने वाले यहां के प्रभारी चिकित्साधिकारी, दो फार्मासिस्टों और उनके परिजनों का सैंपल भी कोरोना की जांच को लिया गया है। आयुष चिकित्सक अचानक तबियत खराब होने के बाद ड्यूटी से गायब हो गया था। उनकी ड्यूटी हाई रिस्क एरिया में डोर टू डोर हेल्थ सर्वे में लगाई गई थी। तीन दिन तक उनका पता नहीं चलने पर सीएचसी ताजपुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी उस आयुष चिकित्सक के घर पर पहुंच गए। उन्होंने वहां देखा कि आयुष चिकित्सक निजामुद्दीन की हालत काफी बिगड़ गई है। जिसके बाद वह राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित वैन से उन्हें लेकर पहले जिला अस्पताल और उसके बाद टीएमयू गए। प्रभारी चिकित्साधिकारी व अन्य लोग सीधे कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर के संपर्क में आ गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें