आप सबकी रसोई ट्रस्ट ने बांटी गर्म कपड़ों की किट
Moradabad News - मुरादाबाद में 'आप सबकी रसोई ट्रस्ट' ने रविवार को जरूरतमंदों के लिए गर्म कपड़ों की किट और लिहाफ वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में डबल बेड का कंबल, जैकेट, गर्म मोजे और कैप वितरित किए गए। इस...

मुरादाबाद। आप सबकी रसोई ट्रस्ट ने रविवार को जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़ों की किट व लिहाफ वितरण कार्यक्रम का आयोजित किया। कार्यक्रम रेड कारपेट बैंडिट हॉल में आयोजित किया गया,जिसमें ट्रस्ट ने एक डबल बेड का कंबल, जैकेट, गर्म मोजे एवं गर्म कैप की किट बनाकर सर्वे के दौरान दिए गए कूपन से वितरण किया गया। इस मौके पर संस्थापक एडवोकेट रवि यदुवंशी व संस्थापक कमल गोला, धीर शान्त दास, सीए अभिनव अग्रवाल, नवदीप यादव, महेंद्र सिंह बब्बू, नीलम जैन, पूनम चौहान, एसके वर्मा, देवेंद्र राणा, मनोज कुमार, शालू सैनी, प्रिंस चौहान, आंचल सैनी, गरिमा सिंह, नीरज कुमार, रमेश कुमार, कविता सचदेवा, विकास गुर्जर, डॉ़ गौतम, नेपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।