ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबाददिनदहाड़े कमिश्नर आवास के सामने महिला से कुंडल और चेन लूटी

दिनदहाड़े कमिश्नर आवास के सामने महिला से कुंडल और चेन लूटी

बुधवार दोपहर सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में कमिश्नर आवास के सामने ई-रिक्शे में सवार महिला से स्कूटी सवार बदमाशों ने कुंडल और चेन लूट ली। दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देकर लुटेरे फरार हो गए। सूचना पाकर...

दिनदहाड़े कमिश्नर आवास के सामने महिला से कुंडल और चेन लूटी
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादWed, 05 Dec 2018 07:07 PM
ऐप पर पढ़ें

बुधवार दोपहर सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में कमिश्नर आवास के सामने ई-रिक्शे में सवार महिला से स्कूटी सवार बदमाशों ने कुंडल और चेन लूट ली। दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देकर लुटेरे फरार हो गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। लूट की घटना से महिलाओं में दहशत है।

स्कूटी सवार बदमाशों का निशाना बनी मिथलेश सैनी सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के डिप्टीगंज की रहने वाली हैं। पति राजीव सक्सेना कचहरी में कातिब थे। कुछ समय पहले उनकी मौत हो चुकी है। बुधवार दोपहर वह तीन बेटियों चंचल, ज्योति और आकांक्षा के साथ ई-रिक्शा द्वारा कांठ रोड स्थित झांझनपुर बड़ी बेटी दीपिका के घर जा रही थीं। बकौल मिथलेश कमिश्नर आवास के पास पहुंचे तभी सफेद रंग की स्कूटी पर आए लुटेरों ने झपट्टा मारकर कान से कुंडल और सोने की चेन लूट ली। जब तक शोर मचाते इससे पूर्व लुटेरे पीएसी की तरफ फरार हो गए। जानकारी पाकर सिविल लाइंस पुलिस मौके पर पहुंची। स्कूटी सवार लुटेरों को तलाश करने के लिए चेकिंग की, लेकिन तब तक लुटेरे सुरक्षित ठिकाने तक पहुंच चुके थे। दिनदहाड़े चेन लूट की वारदात से महिलाओं में दहशत है। सीओ सिविल लाइंस राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें