ठाकुरद्वारा। कोतवाली क्षेत्र के गंझेड़ा आलम गांव निवासी महिला ने ससुरलियों पर दहेजे के लिए प्रताड़ित करने और मारपीटकर घर से निकालने की एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने विवाहिता के पति सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गंझेड़ा आलम निवासी शमशीदा पुत्री मकसूद शाह ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी शादी चार साल पूर्व डिलारी के ग्राम नाखूनका निवासी जमशेद के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन तक सब ठीक रहा। इसके बाद उसका पति और अन्य ससुराल वाले उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। पीड़िता के पति और अन्य ससुराल वालों ने अब से करीब चार माह पूर्व उसे छह माह की पुत्री के साथ घर से बाहर कर दिया। जेवर और कपड़ा छीन लिया। मामले में एसएसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने पीड़िता के पति जमशेद, सास इफरत, ननद इसरत, देवर हाफिज और सादिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी।