एसडीएम कांठ हिमांशु वर्मा के निर्देश पर नगर में बस स्टैंड, मुख्य बाजार आदि सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण कर पॉलिथीन में समान बेच रहे व्यापारियों का चालान किया। वहीं मास्क नहीं पहनने वालों को भी कड़ी हिदायत दी।
दूसरी ओर, एसडीएम कांठ ने क्षेत्रवासियों को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है इसलिए सब व्यक्ति मास्क अवश्य लगाएं। उन्होंने पॉलिथीन बिक्री करने वालों को के चालान करते कहा कि पॉलिथीन पर सरकार ने प्रतिबंध लगा रखा है। पॉलिथीन के प्रदूषण फैलता है। उन्होंने सभी से पालीथिन का प्रयोग नहीं करने की अपील की। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी सूर्यकांत अमित कुमार दीपक कुमार सहित नगर पंचायत की टीम और पुलिस मौजूद रही।