किसान सम्मान निधि से वंचित किसानों के लिए लगा शिविर
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत ब्लॉक परिसर में सोमवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान दिवस मनाया गया। शिविर में प्रधानमंत्री सम्मान...

ठाकुरद्वारा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत ब्लॉक परिसर में सोमवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान दिवस मनाया गया। शिविर में प्रधानमंत्री सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए त्रुटियां दूर करने के लिए फार्म जमा किए। नए लाभार्थियों ने भी फार्म भरे। राजस्व निरीक्षक यशपाल गिरी और सहायक विकास अधिकारी कृषि नौबाहर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ जिन पात्र किसानों को नहीं मिल पा रहा है, वे लाभार्थी किसान अपना आधार कार्ड, बैंक पास बुक के साथ शिविर में आए थे। जिन किसानों को मात्र एक सम्मान निधि की किश्त मिली है और अन्य किश्तें प्राप्त नहीं हुई हैं, ऐसे किसानों का डाटा दोबारा फीड कराया गया है। जिन किसानों का फीडिंग के दौरान आधार नंबर गलत, बैंक खाता या पता गलत है तो ऐसे किसानों को सम्मान निधि का लाभ देने के लिए शिविर में त्रुटियां दूर की गई हैं। शिविर में राजस्व निरीक्षक यशपाल गिरि, लेखपाल अनिल कुमार, मालिनी तिवारी, अक्षय कुमार, दीपक कुमार, एडीओ एग्रीकल्चर एसएमएस रमेश चंद और वरिष्ठ लिपिक नगर पालिका परिषद दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।
