ब्लॉक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लगा कैंप
सोमवार को विकास खंड परिसर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न ग्राम पंचायतों से आए किसान की समस्या का...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादMon, 01 Feb 2021 06:40 PM
ऐप पर पढ़ें
कुंदरकी। हिन्दुस्तान संवाद
सोमवार को विकास खंड परिसर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न ग्राम पंचायतों से आए किसान की समस्या का समाधान किया गया। इस मौके पर उप कृषि निदेशक मुरादाबाद द्वारा कैंप का निरीक्षण करते हुए किसानों की समस्याओं के निस्तारण के आदेश दिए। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी योगेंद्र लाल भारती, सहायक विकास अधिकारी कृषि राधे श्याम, राजकीय कृषि बीज भंडार प्रभारी इंद्रपाल सिंह, कृषि विभाग के समस्त कर्मचारी और राजस्व और बैंक कर्मी उपस्थित रहे।
