ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादस्थापना दिवस समारोह में कैडेट्स ने बांधा समां

स्थापना दिवस समारोह में कैडेट्स ने बांधा समां

ठाकुरद्वारा में सुखदाई स्मारक महाविद्यालय रतूपुरा में राष्ट्रीय कैडेट कोर एनसीसी का 73वां स्थापना दिवस मनाया गया। समारोह में कैडेटों ने सांस्कृतिक...

स्थापना दिवस समारोह में कैडेट्स ने बांधा समां
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादSun, 28 Nov 2021 09:50 PM
ऐप पर पढ़ें

ठाकुरद्वारा में सुखदाई स्मारक महाविद्यालय रतूपुरा में राष्ट्रीय कैडेट कोर एनसीसी का 73वां स्थापना दिवस मनाया गया। समारोह में कैडेटों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया।

रविवार को सुखदेई स्मारक महाविद्यालय रतूपुरा में एनसीसी का 73वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एनसीसी गीत गाकर किया गया। देश के अमर सपूतों को याद किया गया। डॉ.राजपाल सिंह ने बताया कि 1948 में एनसीसी की स्थापना की गई थी। एनसीसी स्थापना दिवस प्रत्येक वर्ष नवंबर माह के आखरी रविवार को मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य देश की सेवा करने एवं कैडेटों के नेतृत्व क्षमता, कार्य कुशलता एवं प्रशिक्षित करना है। एनसीसी कैडेट्स को देश की रक्षा इकाई नौ सेना, थल सेना एवं वायु सेना एवं सभी अर्धसैनिक बलों में वरीयता दी जाती है। कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट अंशिका, यशी यादव, दीपा, सलोनी, शगुन ने मेरा देश रंगीला पर नृत्य कर समां बांध दिया। अजमेर ट्रैकिंग पर लवी, मनीषा यादव, हिमांशु चौहान एडिट कॉलेज से 15 नवंबर से 25 नवंबर तक ट्रैकिंग कैंप में रहीं। कार्यक्रम में डॉ. राजपाल सिंह, चेतना, डॉ. वीके सिंह, डॉ. सुशील कुमार, दीपक चौरावल, निरंजन सिंह रुपल आदि उपस्थित रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें