टूटी सड़कों से प्रभावित हो रहा कारोबार
व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान ने स्मार्ट सिटी के नाप पर तोड़ी गईं सड़कों की मरम्मत न कराए जाने पर रोष जताया। बुधबाजार में हुई बैठक में वक्ताओं ने...

व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान ने स्मार्ट सिटी के नाप पर तोड़ी गईं सड़कों की मरम्मत न कराए जाने पर रोष जताया। बुधबाजार में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा टूटी सड़कों ने कारोबार पर विपरीत असर पड़ रहा है। ऑनलाइन व्यापार पर टैक्स कम है, इसे और बढ़ाया जाए। इस मौके पर अमरोहा से जुड़े नए सदस्यों को मनोनीत पत्र देकर संगठन के हित में काम करने के लिए प्रेरित किया।अध्यक्षता विजय मदान ने की। मुख्य अतिथि प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य अशोक गोयल रहे। नीरज बंसल, नितिन राज, अजय नारायण, पॉनी सहगल,रमेश कलाल, पवन कुमार, गौहर चौधरी, अशोक रहेजा, रामावतार रस्तोगी, गगन चड्डा,अभिनव सिंघल,नीरज गुप्ता, सुनील गुलाटी, मनीष नारंग,कमल सपड़ा आदि मौजूद रहे।
