ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादबुद्धाशाह मियां के उर्स का कुलशरीफ के साथ हुआ समापन

बुद्धाशाह मियां के उर्स का कुलशरीफ के साथ हुआ समापन

नगर के मोहल्ला ठाकुरान स्थित कब्रिस्तान में चल रहे तीन दिवसीय उर्स का समापन मंगलवार की देर रात कुलशरीफ के साथ किया गया। जिसमें उलेमाएं इकराम ने सलातो सलाम पढ़ मुल्को मिल्लत के लिए अमन व चैन की दुआएं...

बुद्धाशाह मियां के उर्स का कुलशरीफ के साथ हुआ समापन
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादWed, 13 Sep 2017 06:51 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर के मोहल्ला ठाकुरान स्थित कब्रिस्तान में चल रहे तीन दिवसीय उर्स का समापन मंगलवार की देर रात कुलशरीफ के साथ किया गया। जिसमें उलेमाएं इकराम ने सलातो सलाम पढ़ मुल्को मिल्लत के लिए अमन व चैन की दुआएं मांगीं। बुद्धाशाह मियां के सालाना 43 वें उर्स के मौके पर अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ी। अकीदतमंदों ने मजार पर चादरपोशी करके दुआएं मांगीं। बदायूं के सैदपुर से आए कव्वाल मोहम्मद आसिफ साबरी ने अपने कलाम, ‘ हम गुलामे ख्वाजा हैं, कह दो यह जमाने से, हम कभी नहीं डरते अपना सर कटाने से को अपने तराना अंदाज में पेश कर काफ ी वाहवाही लूटी। कव्वालों ने बुद्धाशाह मियां की शान में अनेकों कव्वालियां पेश कीं। मंगलवार की देर रात 2:38 बजे कुलशरीफ का आयोजन किया गया। इस मौके पर उलेमाएं इकराम ने सलातो सलाम पढ़ा। फ ातिहा के बाद मुल्को मिल्लत व अमन चैन की दुआ कराकर अमन व मोहब्बत से रहने की हिदायत दी। इस दौरान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हाजी मोहम्मद इकबाल, हाजी मोहम्मद इस्लाम, डा. अनवार हुसैन गुच्छन, छोटे अंसारी, शाहिद हुसैन, शारिक इकबाल, राशिद हुसैन, नईम अंसारी, खलील अहमद, रऊफ , नसीर अहमद, नन्हें, नईम, काजी सईद अहमद, आलिम, गुलहसन, असलम, फ य्यूम, नियाज अहमद, चांद मोहम्मद, मोहम्मद शफ ीक, जरीफ अंसारी, नसीम बाबू, इशहाक अंसारी, हप्पू राजा आदि सहित अनेकों अकीदतमंद मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें