मेढ़ के विवाद में देवर ने भाभी का हाथ तोड़ा
बिलारी थाना क्षेत्र के गांव में खेत के मेढ़ को लेकर हुए विवाद में देवर ने भाभी को पीटकर घायल कर दिया। उसका हाथ टूट गया। विरोध करने पर पीड़िता के...

बिलारी थाना क्षेत्र के गांव में खेत के मेढ़ को लेकर हुए विवाद में देवर ने भाभी को पीटकर घायल कर दिया। उसका हाथ टूट गया। विरोध करने पर पीड़िता के पुत्र को भी मारापीटा। शिकायत पर एसएसपी ने केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
सोमवार को बिलारी थाना क्षेत्र के गांव मल्हपुर जन्नू निवासी सुदामा पत्नी अशोक एसएसपी के समक्ष पेश हुई। पीड़िता ने बताया कि 25 जनवरी को शाम करीब पांच बजे वह खेत पर गई थी। उसी दौरान देवर धर्मेंद्र वहां आ गया। आरोपी ने खेत का मेढ़ काटने का आरोप लगाते हुए गाली गलौच शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी ने सुदामा की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसका बायां हाथ टूट गया। बेटा बीच बचाव करने आया तो उसे भी पीट दिया। पीड़िता के अनुसार उसने बिलारी थाने में घटना की शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद उसने एसएसपी से गुहार लगाई। मामले में एसएसपी ने बिलारी एसएचओ को आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
