जेठ ने की छेड़छाड़, ससुरालियों ने मारपीट कर घर से निकाला
Moradabad News - मुरादाबाद में एक विवाहिता को दहेज में बुलेट बाइक की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने प्रताड़ित किया। आरोपी जेठ ने विवाहिता के साथ छेड़छाड़ की। डीआईजी के आदेश पर पति और चार अन्य ससुरालियों के खिलाफ...

मुरादाबाद। दहेज में बुलेट बाइक की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता को प्रताड़ित किया। जेठ ने उसके साथ छेड़छाड़ और अश्लीता की। मामले में डीआईजी के आदेश पर सिविल लाइंस पुलिस ने पति, जेठ समेत पांच ससुरालियों पर केस दर्ज किया है। मझोला थाना क्षेत्र के लाइनपार में रहने वाली संभल के असमोली थाना क्षेत्र निवासी महिला ने डीआईजी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी शादी तीन साल पहले सिविल लाइंस थाना के हरथला चौकी क्षेत्र निवासी युवक से हुई थी। आरोप लगाया कि शादी के तीन बाद बाद ही पति, सास, देवर, जेठ और जेठानी ने बुलेट बाइक की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी न होने पर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। आरोप है कि पांच अगस्त के दिन ससुरालियों ने मारपीट कर विवाहिता के गले में दुपट्टा डालकर जान से मारने की कोशिश की। महिला थाने में शिकायत की तो वहां से 17 अगस्त को दोनों पक्षों में लिखित समझौता करा दिया गया। उसके कुछ दिन बाद आरोपी ससुराल वाले फिर परेशान करने लगे। पीड़िता का आरोप है कि 23 नवंबर को जेठ शराब पीकर उसके कमरे में घुस आया। आरोपी ने पीड़िता से अश्लीलता करनी शुरू कर दी। किसी तरह पीड़िता ने खुद को बचाया। शिकायत पर पति, देवर और जेठ ने मारपीट की। अगले दिन भी पीड़िता से आरोपी ससुरालियों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। परेशान होकर पीड़िता ने डीआईजी से गुहार लगाई। जहां से एफआईआर के आदेश हुए। एसएचओ सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि पति समेत पांच ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।