दहेज की मांग को लेकर विवाहिता से मारपीट, केस
Moradabad News - भोजपुर में एक विवाहिता ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि 28 दिसंबर 2024 को दहेज की मांग को लेकर उसके पति और ससुराल वालों ने...

भोजपुर। थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि उसके पति अजमत अली, देवर रिफाकत,अय्यूब और ससुर याकूब अली उसे लगातार दहेज की मांग को लेकर गाली-गलौज और मारपीट करते हैं। पीड़िता के अनुसार, 28 दिसंबर 2024 को दहेज की मांग को लेकर पति और ससुराल वालों ने उसे लाठी-डंडों से मारा और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। किसी तरह पीड़िता ने भागकर अपनी जान बचाई।
पीड़िता के शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। विवाहिता ने भोजपुर थाने पहुंचकर अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।