खतरनाक कोरोना वायरस को लेकर लोगों में बढ़ी हुई दहशत के बीच बुधवार को जिला अस्पताल की पैथोलॉजी में खून की जांच कराने के लिए मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। पैथोलॉजिस्ट डॉ.अरुण तोमर ने बताया कि वायरल संक्रमण की वजह से बुखार के मरीज भी काफी संख्या में पहुंचे हैं।
मौसम में बदलाव के चलते वायरल संक्रमण से पीड़ित मरीजों को खून की जांच की सलाह दी गई जिसके चलते पैथोलॉजी में मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई। मरीजों की संख्या बढ़ने से चिकित्सकों को कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए एहतियात बरतने के लिए ज्यादा मशक्कत करनी पड़ गई।