ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादसरकारी प्राथमिक व उच्‍च प्राथमिक विद्यालय के बच्‍चों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन

सरकारी प्राथमिक व उच्‍च प्राथमिक विद्यालय के बच्‍चों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन

विकास खण्‍ड स्‍तरीय शारीरिक कौशल प्रतियोगिता में क्षेत्र के बालक बालिकाओं ने अनेक स्‍पर्धाओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।स्‍थानीय जूनियर हाईस्‍कूल परिसर में शुक्रवार को विकास खण्‍ड...

सरकारी प्राथमिक व उच्‍च प्राथमिक विद्यालय के बच्‍चों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादSat, 14 Oct 2017 08:51 PM
ऐप पर पढ़ें

विकास खण्‍ड स्‍तरीय शारीरिक कौशल प्रतियोगिता में क्षेत्र के बालक बालिकाओं ने अनेक स्‍पर्धाओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

स्‍थानीय जूनियर हाईस्‍कूल परिसर में शुक्रवार को विकास खण्‍ड स्‍तरीय शारीरिक कौशल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें न्‍याय पंचायत वार प्राथमिक व उच्‍च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। प्रत्‍येक न्‍याय पंचायत की छात्र छात्राएं रंग बिरंगी वेशभूषा में छात्र छात्राओं को आकर्षक ढंग से सजाया गया था।

कार्यक्रम में 27 टीमें बनाई गई जिसमें 16 16 छात्र छात्राओं को शामिल किया गया। जिन्‍होंने कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

निर्णायक मंडल में सुरेंद्र कुमार व मदन गोपाल एसएस के इंटर कालिज मुरादाबाद रहे। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्‍वलित कर उप जिलाधिकारी माया शंकर यादव तथा सहयोगी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह, डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव जिला युवा कल्‍याण अधिकारी नरेश कुमार चौहान, तहसीलदार खालिद अंजुम, जिला समन्‍वयक अमित कुमार भटनागर, खण्‍ड शिक्षा अधिकारी सुरेंश त्‍यागी, प्रा0 शिक्षक संघ ब्‍लाक अध्‍यक्ष महेंद्र सिंह, जू0 शि0 संघ ब्‍लाक अध्‍यक्ष आदर्श त्‍यागी पूर्व मा0 शि0 संघ ब्‍लाक छजलैट आनंद प्रकाश रहे।

सभी अतिथियों को बेज आदि भी लगाये गये। जूनियर हाईसकूल परिसर में पौधारोपण भी उपजिलाधिकारी ने किया। 27 टीमों की पीटी का प्रदर्शन अमित कुमार ने किया।

कौशल प्रतियोगिता समारोह को उच्‍चाधिकारियों ने संबोधित किया। प्रतियोगिता का संचालन कृष्‍ण कुमार पथिक ने किया। प्रतियोगिता संपन्‍न कराने में नोतेंद्र कुमार, राजीव कुमार, विजेंद्र विश्‍नोई, अभिषेक विश्‍नोई, अशोक कुमार यादव, होराम सिंह, तारावती, कुंवर पाल सिंह, विश्‍वास कुमार, शमीम अहमद, गोपाल सिंह, वंदना विश्‍नोई, सुरेंद्र विश्‍नोई, सूर्यप्रताप, मौ0 अली, इदरीश अहमद, उदयवीर सिंह, राजवीर सिंह आदि ने आपना सहयोग प्रदान किया। सभी का आभार खण्‍ड शिक्षा अधिकारी सुरेश त्‍यागी ने व्‍यक्‍त किया।

इन न्‍याय पंचायतों ने कौशल प्रतियोगिता समारोह में किया प्रतिभाग

न्‍याय पंचायत मौढ़ी हजरतपुर के अकबरपुर चैदरी, बेगमपुर, डायट कांठ, कांठ, मल्लीबाला, मौढ़ी हजरतपुर, कासमपुर, सलेमपुर, गढ़ी, न्‍याय पंचायत सदरपुर मतलबपुर के भीकनपुर, छजलैट, छज्‍जुपुरा, न्‍याय पंचायत फत्‍तेहपुर विश्‍नोई के फत्‍तेहपुर विश्‍नोई के फत्‍तेहपुर विश्‍नोई 1, फत्‍तेहपुर विश्‍नोई 2, गोपालपुर, नत्‍था नंगला, नजराना, दयाराथपुर। न्‍याय पंचायत कुचावली के कुचावली, कूड़ा मीरपुर, मलपुर, लदावली।

न्‍याय पंचायत शेरपुर एतमादपुर के मथाना, मूंढाखेड़ी, फोल्‍ड़ा पट्टी। न्‍याय पंचायत फूलपुर, मिठनपुर के रसूलपुर गुर्जर, मु0 पुर टांड, तथा न्‍याय पंचायत सुंदरपुर चाऊपुरा के पैगम्‍बरपुर शामिल रही।

रंग बिरंगी पोशाकों में बच्‍चों ने बिखेरी छटा शारीरिक कौशल विकास प्रतियोगिता में भाग लेने वाले स्‍कूल छात्र छात्राओं की ड्रेस सफेद, हरा, पीला, नारंगी, लाल, रायल ब्‍लू, तथा स्‍काई ब्‍लू रखी गई जिसे पहनकर जब बच्‍चों ने विभिन्‍न तरह के सांस्‍कृतिक कार्यक्रम प्रस्‍तुत किये। तो उनकी अनुभूति मौजूद लोगों को बहुत भायी। मौजूद अभिभावकों और गणमान्‍य व्‍यक्तियों ने कार्यक्रम के संयोजक खण्‍ड शिक्षा अधिकारी सुरेश त्‍यागी के ड्रेस सेंस और कार्यक्रम के सफल आयोजन की भूरी भूरी प्रसंशा की।

पूर्व माध्‍यमिक विद्यालय रसूलपुर गुर्जर ने डम्‍बल व लेइजम में पूर्व प्रा0 वि0 कुड़ा मीरपुर ने मारी बाजी पूर्व मा0 वि0 रसूलपुर गूर्जर ने प्रथम, पूर्व मा0 वि0 मौढ़ी हजरतपुर ने द्वितीय तथा पूर्व मा0 वि0 बेगमपुर ने तीसरा स्‍थान प्राप्‍त किया। तीसरे स्‍थान पर पूर्व मा0 वि0 कांठ की टीम भी रही। लेइजम प्रतियोगिता में प्रथम स्‍थान पूर्व प्रा0 वि0 कुड़ा मीरपुर, द्वितीय पूर्व मा0 वि0 बेगमपुर तथा तृतीय स्‍थान पर कांठ व पूर्व मा0 वि0 रसूलपुर गूर्जर रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें