चाट विक्रेता से मांगी एक लाख की रंगदारी, वायरल की वीडियो
Moradabad News - कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने चाट दुकानदार कांता प्रसाद यादव से एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी। पैसे न देने पर उसने सोशल मीडिया पर झूठी जानकारी साझा कर दुकानदार की छवि खराब की। पुलिस ने कोर्ट के आदेश...

कोतवाली क्षेत्र के नामी चाट दुकानदार से एक युवक ने एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी। पैसे न देने पर आरोपी ने सोशल मीडिया पर दुकानदार और उसकी दुकान के बारे में आपत्तिजनक और झूठी जानकारी देते हुए वीडियो वायरल कर दी। पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मोहल्ला सराय खालसा निवासी कांता प्रसाद यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कोर्ट रोड गुरहट्टी पर मुरारी चाट भंडार नाम से उनकी तीस साल पुरानी चाट की दुकान है। आरोप लगाया कि बीते 22 अप्रेल 2024 को उनकी दुकान पर एक युवक आया और एक लाख रुपये की रंगदारी मांगने लगा। मना करने पर बदनाम करके व्यापार बंद कराने की धमकी देकर चला गया। कांता प्रसाद के अनुसार इसके बाद 24 अप्रैल को सोशल मीडिया पर फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और विभिन्न वाट्सएप ग्रुपों में उनकी दुकान के बारे में झूठी और भ्रामक जानकारी वायरल कर दी। ऐसा करके आरोपी ने दुकान और दुकानदार की छवि खराब कर उसके बदनाम करने का प्रयास किया है। पीड़ित के अनुसार इसकी शिकायत थाने पर की थी लेकिन सुनवाई नहीं हुई। परेशान होकर कोर्ट में अर्जी लगाई। मामले में सीजेएम कोर्ट ने एफआईआर के आदेश दिए थे। एसएचओ कोतवाली जसपाल सिंह ग्वाल ने बताया कि तहरीर पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ रंगदारी मांगने, धमकी देने और आईटी एक्ट के तहत एफआर्आर दर्ज की है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।