ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबाद भाकियू ने एसडीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन

भाकियू ने एसडीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन

भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने पंचायत के बाद मंगलवार को जुलूस निकालकर उपजिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए विद्युत अफसरों पर मनमानी का आरोप...

 भाकियू ने एसडीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादTue, 03 Mar 2020 06:51 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने पंचायत के बाद मंगलवार को जुलूस निकालकर उपजिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए विद्युत अफसरों पर मनमानी का आरोप लगाया। पंचायत कार्यालय परिसर में जिला महासचिव घनेन्द्र शर्मा के नेतृत्व और तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह की अध्यक्षत में पंचायत के बाद जुलूस निकाला। भाकियू कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कहा कि डॉ. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू कराने की मांग की। प्रधानमंत्री कि किसान सम्मान निधि से क्षेत्र के बहुत सारे किसान वंचित हैं। कई बार ऑनलाइन कराने के बाद भी किसानों को कोई लाभ नहीं मिला है। योजना का लाभ किसानों को देने, क्षेत्र में अवारा घूम रहे पशु किसानों फसलों को तबाह कर रहे हैं। पशुपालन मंत्री उन्हें गोशाला भेजवाएं। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग से सुरजननगर ठाकुरद्वारा मार्ग के गड्ढों की मरम्मत कराने की मांग की। डिलारी के सलारपुर में जल भराव और कीचड़ से मुक्ति दिलायी जाये। प्रदर्शन में अय्यूब अली मलखान सिंह, उमेश कुमार, अशोक कुमार और मंसा राम आदि लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें