
दुर्गा पूजा पांडालों के आसपास लगेंगे स्वदेशी के स्टाल
संक्षेप: Moradabad News - भाजपा आत्मनिर्भर भारत अभियान चलाएगी। पार्टी ने नागरिकों को स्वदेशी उत्पादों के उपयोग के लिए प्रोत्साहित करने का संकल्प लिया है। 28 से 30 सितंबर तक मंडल स्तर पर कार्यशाला होगी और 15 से 20 दिन की संकल्प...
मुरादाबाद, मुख्य संवाददाता । भाजपा आत्म निर्भर भारत के अभियान चलाएगी। पार्टी कार्यालय में जिला प्रभारी राजेश यादव ने इसकी जानकारी दी। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आकाश कुमार पाल ने की। जिला प्रभारी ने कहा कि आत्मनिर्भरता का यह संदेश सभी नागरिकों तक पहुंचाया जाएगा। उन्हें स्वदेशी उत्पादों के उपयोग के लिए प्ररित किया जाएगा। संकल्प अभियान को लेकर मंडल स्तर पर कार्यशाला 28, 29, 30 सितंबर तक होगी। जिले में 15 से 20 दिन की आत्मनिर्भर भारत संकल्प यात्रा भी निकली जाएगी। उत्सव के दौरान स्वदेशी उत्पाद के उपयोग को बढ़ावा देना है। दुर्गा पूजा एवं गरबा महोत्सव के दौरान पूजा समितियां के साथ संबंध में कर पूजा पंडाल में आत्मनिर्भर भारत थीम सुनिश्चित की जाएगी।

स्वदेशी उत्पादों के स्टॉल लगेंग। आकाश कुमार पाल ने ने कहा दिवाली पर्व के समय लोगों को स्वदेशी उत्पाद खरीदने एवं दुकानदारों को स्वदेशी उत्पाद बेचने के लिए प्रोत्साहित करना होगा। बैठक में जिला महामंत्री राजन विश्नोई, कमल प्रजापति, हर ज्ञान सिंह, चंद्रपाल सैनी, जिला मीडिया प्रभारी संजय ढाका, अरुण पंडित, लकी चौधरी आदित्य संख्यिधर, 16 मंडलों के मंडल अध्यक्ष, मंडल महामंत्री आदि उपस्थित रहे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




