विकसित उत्तर प्रदेश के सुझाव देने में संभल प्रदेश में अव्वल
Moradabad News - भाजपा सरकार विकसित उत्तर प्रदेश के लिए विजन 2047 तैयार कर रही है। मुरादाबाद मंडल का संभल जिला सुझाव देने में सबसे आगे है, जबकि फिरोजाबाद, महोबा, ललितपुर, और इटावा निचले पायदान पर हैं। संभल से 1.55 लाख...

विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश के लिए भाजपा सरकार विजन 2047 तैयार कर रही है। इसमें प्रदेश भर के जिलों से सुझाव मांगे जा रहे हैं। ऑन लाइन सुझाव देने में मुरादाबाद मंडल का संभल जिला प्रदेश में सबसे आगे है। फिरोजाबाद, महोबा, ललितपुर, इटावा के लोग सुझाव देने में निचले पायदान पर हैं। मुरादाबाद जनपद के लोग सुझाव देने के मामले में प्रदेश की लिस्ट में 58वें स्थान पर हैं। संभल से कुल 1.55 लाख से ज्यादा सुझाव पोर्टल के माध्यम से ऑन लाइन भेजे गए हैं। वहीं मुरादाबाद जनपद से 19481 लोगों के सुझाव पहुंचे हैं। मेरठ का स्थान मुरादाबाद के बाद है।
संभल के बाद महाराजगंज, जौनपुर और हरदोई जिला भी टॉप 5 में शामिल हैं। संभल से ग्रामीण क्षेत्र के 1.06 लाख लोगों ने सुझाव दिए तो वहीं शहरी क्षेत्र के इसमें 48 हजार लोग शामिल हैं। कुल सुझाव देने वालों में भी सबसे ज्यादा 31 वर्ष आयु तक के लगभग 86 हजार लोग हैं। इसके बाद 31 से 60 वर्ष की आयु वाले और फिर 60 वर्ष से ज्यादा उम्र वालों की गणना है। मुरादाबाद से 19500 लोगों ने कुल सुझाव दिए इसमें शहरी आठ हजार और ग्रामीण क्षेत्र के 13 हजार लोग हैं। मुरादाबाद में सबसे ज्यादा 12500 लोग 31 से 60 वर्ष के बीच के हैं। फिरोजाबाद, महोबा, ललितपुर, इटावा के लोग सुझाव देने में निचले पायदान पर हैं। फिरोजाबाद में तो कुल सुझाव ही छह हजार के आसपास हैं। महोबा व ललितपुर से सात हजार से ज्यादा और इटावा लगभग नौ हजार से कुछ कम लोगों ने सुझाव दिए हैं। जिलाधिकारी अनुज सिंह कहते हैं कि सभी लोग ऑन लाइन ज्यादा से ज्यादा सुझाव दें जिससे विजन 2047 में सरकार को योजना बनाने में मदद मिलेगी। इसमें सभी को जागरूक रह कर सुझाव देने होंगे। तभी उनकी मंशानुरूप योजना बनेगी। इस वेबसाइट पर सुझाव दें: samarthuttarpradesh.up.gov.in यह मानते हैं मुरादाबाद मंडल के लोग सुझाव देने में कुछ नितांत व्यक्तिगत होते हैं पर कुछ अच्छे सुझाव भी हैं। मुरादाबाद मंडल के दीक्षांत का मानना है कि सरकार बेहतर कर रही है युवाओं के लिए उचित प्लेटफार्म को और काम हो। खेल के मैदान ग्राम पंचायत स्तर तक हों। तो वहीं किसान जगपाल कहते हैं कि तकनीक के अलावा बाजार मुहैया करवाना आवश्यक है। संजय कहते हैं कि लोकल बॉडी में पारदर्शिता आए। सरकारी दफ्तरों में समस्याओं को कम करने के लिए कड़ी मानटरिंग हो। इसी तरह मिले जुले सुझाव लोग दे रहे हैं। सुझाव देने वाले टॉप 5 जिलों की प्रदेश में स्थिति जिला सुझाव संभल 1.55 लाख महाराजगंज 1.09 लाख जौनपुर 1.01 लाख सोनभद्र 98151 हरदोई 72417 मुरादाबाद मंडल में बिजनौर सातवें स्थान पर मुरादाबाद मंडल में बिजनौर 7वें स्थान पर है। यहां से 70 हजार से ज्यादा लोग सुझाव दे चुके हैं। रामपुर 40 वें स्थान पर है यहां से 27 हजार के आसपास सुझाव पहुंचे। अमरोहा 46 वें स्थान पर यहां से 23 हजार लोगों के सुझाव पहुंचे। शहरी, ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा उम्र की भी कैटागिरी सरकार ने विजन 2047 के लिए शहरी, ग्रामीण क्षेत्रों को दो भागों में बांटा है। वहीं तीन कैटागिरी उम्र ही हैं। जैसे 31 वर्ष तक आयु के लोग। इसके बाद 31 से 60 वर्ष तक की आयु के लोग अंत में 60 वर्ष से ज्यादा आयु के लोग। फिर इसका टोटल किया जाता है। इसका मकसद सटीक फीडबैक से उसी तरह की प्लानिंग हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




