BJP Fulfills Long-Standing Demand for University in Moradabad UP s Growth Engine देश के विकास का सबसे बड़ा ग्रोथ इंजन बन चुका यूपी : भूपेंद्र चौधरी , Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsBJP Fulfills Long-Standing Demand for University in Moradabad UP s Growth Engine

देश के विकास का सबसे बड़ा ग्रोथ इंजन बन चुका यूपी : भूपेंद्र चौधरी

Moradabad News - मुरादाबाद यूपी का बारहवां मंडल है, जहां अब एक सरकारी यूनिवर्सिटी बनेगी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि योगी सरकार ने हर वर्ग को लाभ पहुंचाया है। उन्होंने बताया कि सरकार की उपलब्धियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 27 March 2025 12:46 PM
share Share
Follow Us on
देश के विकास का सबसे बड़ा ग्रोथ इंजन बन चुका यूपी : भूपेंद्र चौधरी

मुरादाबाद यूपी का बारहवां मंडल है यहां एक अदद सरकारी यूनिवर्सिटी अभी तक नहीं बनी थी भाजपा ने इस मांग को पूरा किया। कभी यूपी देश के विकास में बाधक माना जाता था आज वही यूपी सबसे बड़ा ग्रोथ इंजन बन चुका है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने यह बातें प्रेस कांफ्रेंस में कहीं। सर्किट हाउस में मंगलवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने इतने काम किए हैं कि हर घर, हर वर्ग को लाभ मिला है। हमने भेदभाव नहीं किया। योगी सरकार के आठ साल पूरे होने पर हमारे कार्यकर्ता सरकार का रिपोर्ट कार्ड लेकर घर घर जाएंगे। यह मुहिम डा. भीमारव आंबेडकर की जयंती तक चलेगी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 24 मार्च से मुहिम शुरू हो चुकी है। 27 मार्च को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र और ब्लाक स्तर तक सरकार की उपलब्धियां बताई जाएंगी। गांव स्तर पर 28 से 30 मार्च तक सरकार के कार्य गिनाने भाजपा के कार्यकर्ता पहुंचेंगे। छह अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस हम बूथ स्तर तक मनाएंगे। इस बीच बाइक रैली युवा निकालेंगे। महिला मोर्चा महिलाओं से मुलाकात करेगा। लाभार्थियों से संपर्क किया जाएगा। भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने संकल्प पत्र में जो वादे किए उनको पूरा किया। मुरादाबाद मंडल 1976 में बना फिर रद किया गया और 80 में दोबारा मंडल बना। प्रदेश का 12वां मंडल अभी तक विश्व विद्यालय विहीन था। यह मांग भी भाजपा सरकार के दौर में पूरी हुई। उन्होंने कहा कि मुरादाबाद से लेकर प्रदेश के सभी जिलों मे सौगातों की बौछार हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।