मुरादाबाद। मुख्य संवाददाता
मुरादाबाद में बर्ड फ्लू में राहत है कि अब तक की पक्षियों के जो सैंपल लिए उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। डीएम ने कहा कि किसी सूचना को अफसर हल्के में न लें। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बर्ड फ्लू (एवियन इन्फलूएन्जा) बीमारी से उत्पन्न होने वाली किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने की तैयारियों की जानकारी ली।
डीएम ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से जनपद में पोल्ट्री फार्मो की सूचना तैयार करने को कहा। विभाग को निरन्तर सर्विलांस एवं सैम्पलिंग करने को भी कहा। निर्देशित किया कि तालाबों आदि पर यदि पक्षियों की मृत्यु होती है तो उनका तत्काल परीक्षण करवाएं। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अफसरों से कहा कि मुर्गा मीट की दुकानों पर साफ-सफाई की समुचित निगरानी रखी जाये। नगर निगम भी साफ सफाई पर ध्यान दे। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. हरिशंकर वर्मा ने बताया कि जनपद में 58 पोल्ट्री फार्म हैं। सर्विलांस एवं सैम्पलिंग की कार्यवाही की जा रही है। अब तक 190 सैम्पल लिए गए हैं। सैंपल जांच को भोपाल भेजा गया था जहां से निगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है।