48 घंटे के लिए सील की गई बिलारी तहसील
तहसील परिसर के कर्मचारी में कोरोना संक्रमण निकलने के बाद एसडीएम ने 48 घंटे के लिए तहसील सील करवा दी है। अब सोमवार को तहसील खुलेगी। क्योंकि शनिवार व रविवार को प्रतिबंध होने के कारण कार्य नहीं होगा।...

तहसील परिसर के कर्मचारी में कोरोना संक्रमण निकलने के बाद एसडीएम ने 48 घंटे के लिए तहसील सील करवा दी है। अब सोमवार को तहसील खुलेगी। क्योंकि शनिवार व रविवार को प्रतिबंध होने के कारण कार्य नहीं होगा। बुधवार को तहसील में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। जिससे तहसील में हड़कंप मच गया था।
गुरुवार को इसको लेकर सक्रिय हुए एसडीएम प्रबुद्ध सिंह ने बार अध्यक्ष आफाक हुसैन के साथ मिलकर अधिवक्ताओं के चेंबरों को सेनिटाइज कराया। इसके अलावा तहसील के प्रत्येक कक्ष भी सेनिटाइज किया गया। बाद में तहसील परिसर के भीतर बैरिकेडिंग लगाकर रास्तों को 48 घंटों के लिए सील कर दिया गया। जिसके चलते गुरुवार को तहसील परिसर में कोई कार्य नहीं हो सका। इसके साथ ही शुक्रवार को रात दस बजे से सरकार द्वारा घोषित 55 घंटे का साप्ताहिक प्रतिबंध लागू हो जाएगा। जिसके चलते अब तहसील सोमवार को खुलेगी। इसके साथ ही सीएचसी के वार्ड बॉय के कोरोना संक्रमित होने से सीएचसी पर सेनिटाइजेशन अभियान चलाया गया।
