ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबाद48 घंटे के लिए सील की गई बिलारी तहसील

48 घंटे के लिए सील की गई बिलारी तहसील

तहसील परिसर के कर्मचारी में कोरोना संक्रमण निकलने के बाद एसडीएम ने 48 घंटे के लिए तहसील सील करवा दी है। अब सोमवार को तहसील खुलेगी। क्योंकि शनिवार व रविवार को प्रतिबंध होने के कारण कार्य नहीं होगा।...

48 घंटे के लिए सील की गई बिलारी तहसील
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादThu, 23 Jul 2020 08:13 PM
ऐप पर पढ़ें

तहसील परिसर के कर्मचारी में कोरोना संक्रमण निकलने के बाद एसडीएम ने 48 घंटे के लिए तहसील सील करवा दी है। अब सोमवार को तहसील खुलेगी। क्योंकि शनिवार व रविवार को प्रतिबंध होने के कारण कार्य नहीं होगा। बुधवार को तहसील में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। जिससे तहसील में हड़कंप मच गया था।

गुरुवार को इसको लेकर सक्रिय हुए एसडीएम प्रबुद्ध सिंह ने बार अध्यक्ष आफाक हुसैन के साथ मिलकर अधिवक्ताओं के चेंबरों को सेनिटाइज कराया। इसके अलावा तहसील के प्रत्येक कक्ष भी सेनिटाइज किया गया। बाद में तहसील परिसर के भीतर बैरिकेडिंग लगाकर रास्तों को 48 घंटों के लिए सील कर दिया गया। जिसके चलते गुरुवार को तहसील परिसर में कोई कार्य नहीं हो सका। इसके साथ ही शुक्रवार को रात दस बजे से सरकार द्वारा घोषित 55 घंटे का साप्ताहिक प्रतिबंध लागू हो जाएगा। जिसके चलते अब तहसील सोमवार को खुलेगी। इसके साथ ही सीएचसी के वार्ड बॉय के कोरोना संक्रमित होने से सीएचसी पर सेनिटाइजेशन अभियान चलाया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें