ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादकांठ में भाकियू ने अधिकारियों तथा एसडीएम की मौजूदगी में उठाए मुद्दे

कांठ में भाकियू ने अधिकारियों तथा एसडीएम की मौजूदगी में उठाए मुद्दे

मुरादाबाद के कांठ में भारतीय किसान यूनियन तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों की त्रिपक्षीय वार्ता एसडीएम कांठ की मध्यस्थता में तहसील कांठ में आयोजित की...

कांठ में भाकियू ने अधिकारियों तथा एसडीएम की मौजूदगी में उठाए मुद्दे
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादFri, 11 Nov 2022 09:10 PM
ऐप पर पढ़ें

मुरादाबाद के कांठ में भारतीय किसान यूनियन तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों की त्रिपक्षीय वार्ता एसडीएम कांठ की मध्यस्थता में तहसील कांठ में आयोजित की गई। बैठक में भारतीय किसान यूनियन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष और जनपद संभल के प्रभारी चौधरी ऋषि पाल सिंह ने कहा कि शुगर मिल गन्ना क्रय केंद्रों पर 1000 कुंतल का इंडेंट प्रतिदिन भेजें जिससे किसानों की पर्ची समय से किसानों को मिले और वह अपने गन्ने को बेचकर गेहूं की फसल बो सकें। इसके साथ ही उन्होंने पशुओं में फैल रही लंपी बीमारी की रोकथाम के लिए टीकाकरण कराने की मांग की जिससे गोवंश पशुओं को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि लंपी बीमारी की तरह लोगों में डेंगू फैल रहा है। डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास कोई उपाय नहीं है। सभी गांव में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कराया जाए। सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराई जाए जिससे डेंगू की रोकथाम हो सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चीनी मिल की पेराई क्षमता बढ़ाई जाए और नहरों में पानी समय से छुड़वाया जाए जिससे किसान समय से अपनी फसल की बुवाई कर सकें। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी के मुकदमे लिखकर उनका उत्पीड़न कर रहे हैं। इस उत्पीड़न को बंद किया जाए। जो मुकदमे लिखे हुए हैं उनका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराया जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समय रहते किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो भारतीय किसान यूनियन आंदोलन करने को बाध्य होगी। इस अवसर पर गन्ना विभाग शुगर मिल, नहर विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, भारतीय किसान यूनियन के जिला मंत्री नवनीत विश्नोई, सतवीर सिंह, हरदीप सिंह, जितेंद्र विश्नोई उर्फ जीतू, महेश कुमार, समर पाल सिंह, राहुल चौधरी, शहीद आदि भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें