ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादनौकरी मांगने वाले नहीं, देने वाले बनें युवा

नौकरी मांगने वाले नहीं, देने वाले बनें युवा

स्वदेशी जागरण मंच ने स्वावलंबी भारत अभियान के तहत लोदीपुर जवाहर नगर स्थित जंभेश्वर विश्नोई मंदिर में बैठक की। इसमें अभियान पर चर्चा की...

नौकरी मांगने वाले नहीं, देने वाले बनें युवा
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादThu, 27 Jan 2022 09:10 PM
ऐप पर पढ़ें

स्वदेशी जागरण मंच ने स्वावलंबी भारत अभियान के तहत लोदीपुर जवाहर नगर स्थित जंभेश्वर विश्नोई मंदिर में बैठक की। इसमें अभियान पर चर्चा की गई। क्षेत्र संयोजक डा. राजीव कुमार ने कहा कि अंग्रेजों के समय से चली आ रही शिक्षा पद्धति के कारण युवा रोजगार का अर्थ नौकरी समझता है। हमें इस सोच को बदलना होगा। नौकरी मांगने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बनना होगा। मंच इस संबंध में अभियान चलाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी दे रहा है। स्किल डेवलपमेंट में सहायता एवं सरकारी तंत्र से समन्वय कर युवाओं को स्वरोजगार विकसित करने में मदद भी करेगा। अजीत सिंह ने स्वरोजगार विकसित करने पर बल दिया। अंत में सभी से विधान सभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया। अध्यक्षता स्वामी शरणानंद ने व संचालन महेंद्र सिंह ने किया। विनय विश्नोई, रोहित विश्नोई, सचिन, प्रशांत शर्मा,अजीत सिंह, महेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, सौरभ, अक्षय गौतम, नरेंद्र, अभिनव आदि शामिल रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें