ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादसंचारी रोग नियंत्रण को रहें सजग :उपजिलाधिकारी

संचारी रोग नियंत्रण को रहें सजग :उपजिलाधिकारी

सोमवार को उपजिलाधिकारी सभागार में आयोजित बैठक में उपजिलाधिकारी अवनीश कुमार ने संचारी रोगों की रोकथाम के लिए शुरू होने जा रहे अभियान की सफलता के लिए...

संचारी रोग नियंत्रण को रहें सजग :उपजिलाधिकारी
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादMon, 22 Feb 2021 07:12 PM
ऐप पर पढ़ें

ठाकुरद्वारा। हिन्दुस्तान संवाद

सोमवार को उपजिलाधिकारी सभागार में आयोजित बैठक में उपजिलाधिकारी अवनीश कुमार ने संचारी रोगों की रोकथाम के लिए शुरू होने जा रहे अभियान की सफलता के लिए दिशा निर्देश दिए।

उपजिलाधिकारी ने कहा कि 1 मार्च को शुरू होने जा रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान के लिए कमर कस लें। नगरपालिका परिषद कर्मचारी सफाई का विशेष ध्यान रखें। इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मोहम्मद असलम ने निर्देश दिए कि आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बुखार से पीड़ित लोगों की तत्काल जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को देनी होगी। इसमें लापरवाही बिल्कुल नहीं होनी चाहिए। इस दौरान डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि कुलदीप कुमार, डिलारी स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. विशाल दिवाकर, बीसीपीएम लीलावती और आशु गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें