ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादमांगों को लेकर बीडीसी सदस्यों ने किया प्रदर्शन

मांगों को लेकर बीडीसी सदस्यों ने किया प्रदर्शन

ठाकुरद्वारा क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने विकास कार्यों के लिए 10 लाख रुपये प्रति वर्ष की व्यवस्था सहित ब्लाक कार्यालय पर आठ सूत्रीय मांगों को लेकर...

मांगों को लेकर बीडीसी सदस्यों ने किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादThu, 25 Nov 2021 10:01 PM
ऐप पर पढ़ें

ठाकुरद्वारा क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने विकास कार्यों के लिए 10 लाख रुपये प्रति वर्ष की व्यवस्था सहित ब्लाक कार्यालय पर आठ सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी डा. मनीष चंद्रा को सौंपा।

गुरुवार को क्षेत्र पंचायत सदस्य काफी बड़ी संख्या में खंड विकास कार्यालय पर पहुँचे। प्रदर्शनकारियों ने बीडीओ डॉ मनीष चंद्रा को ज्ञापन देकर कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों को भी पांच हजार रुपये मानदेय मिलना चाहिए। सदस्यों को विकास कराने के लिए 10 लाख रुपये सालाना विकास निधि मिलनी चाहिए। मनरेगा से कार्य कराने की शत प्रतिशत शक्ति प्राप्त होनी चाहिए, ग्राम पंचायत का प्रस्ताव पास करने में भी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए। प्रधान की भांति पंचायत स्तर पर कार्यालय की व्यवस्था होनी चाहिए। प्रदर्शन में नदीम सैफी, भीम सिंह, मुकेश सिंह, साबिर, अरुण कुमार, प्रमोद कुमार, बंटी, आसिफ, मोहम्मद इल्यास, ऋषिपाल, सलमान, रफीक, धर्मपाल, अकरम, दीपक, भीम सिंह, दीपक कुमार, मनोज, आकाश आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें