बजरंग दल नेता के माता-पिता सड़क हादसे में घायल
Moradabad News - बजरंग दल के नेता पंकज चौहान के माता-पिता एक रिश्तेदार की अंत्येष्टि में शामिल होकर लौटते समय सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दोनों को अस्पताल में भर्ती...

अंत्येष्टि में सम्मिलित होकर घर वापस लौटते समय बजरंग दल नेता के माता- पिता हादसे में घायल हो गए। दोनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। भाजपाइयों और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर इलाज कराया। कोतवाली क्षेत्र के गांव रामू वाला गणेश निवासी कृष्ण कुमार उर्फ फौजी अपनी पत्नी उषा देवी के साथ थाना क्षेत्र के गांव नहरवाला में एक रिश्तेदार की अंत्येष्टि में सम्मिलित होने गए थे। रविवार की शाम बाइक से वह घर लौट रहे थे। इसी दौरान बैजनाथपुर गांव के मोड़ के निकट तेज रफ्तार बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दोनों पति-पत्नी घायल हो गए। घटना के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उपचार के लिए दोनों को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। हैं वही चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। बताते हैं कि दंपति बजरंग दल नेता पंकज चौहान के माता-पिता है उनके घायल होने की जानकारी मिलते ही ब्लाक प्रमुख पति डॉ. वीर सिंह सैनी सहित भाजपाई और बजरंग दल कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और चिकित्सकों से इलाज कराया। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।