ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादमलेरिया दिवस पर बच्चों को बताए बचाव के उपाय

मलेरिया दिवस पर बच्चों को बताए बचाव के उपाय

जनपद अमरोहा की हसनपुर तहसील के प्राथमिक विद्यालय बसेड़ा खुर्द में विश्व मलेरिया दिवस मनाते हुए प्रधानाध्यापक भूपेंद्र सिंह ने बच्चों को मलेरिया के लक्षण बताए। जानकारी दी कि सर्दी व कंपन के साथ बुखार...

मलेरिया दिवस पर बच्चों को बताए बचाव के उपाय
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादThu, 25 Apr 2019 10:55 AM
ऐप पर पढ़ें

जनपद अमरोहा की हसनपुर तहसील के प्राथमिक विद्यालय बसेड़ा खुर्द में विश्व मलेरिया दिवस मनाते हुए प्रधानाध्यापक भूपेंद्र सिंह ने बच्चों को मलेरिया के लक्षण बताए। जानकारी दी कि सर्दी व कंपन के साथ बुखार आना, तेज बुखार, सिरदर्द, बुखार उतरते समय बदन का पसीना-पसीना होना इसकी पहचान है। मलेरिया मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से होता है।

यह मच्छर पानी की टकी, कुओं, तालाब, फूलदान, नारियल के खोल, टूटे हुए बर्तन, टायर, कूलर आदि में जमा पानी में पनपता है। इसलिए घर या आसपास पानी जमा न होने दें। पानी के बर्तन व टंकी ढंक कर रखें। घरों में मच्छरों से बचाव हेतु कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करवाएं तथा 3 माह तक कमरों की लिपाई एवं पुताई न करवाएं। इसके अतिरिक्त बच्चों को डेंगू के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। ममता देवी व ममता चौहान आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें